Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड के मैट्रिक का रिलज्ट जारी होने से पहले एक लड़का सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है. इस लड़के के वायरल होने का कारण भी अजीबोगरीब है. आपको बता दें कि बिहार बोर्ड के मैट्रिक का रिजल्ट अब किसी भी वक्त जारी हो सकता है. बिहार बोर्ड परीक्षा समिति जल्द ही 10वीं के रिजल्ट का ऐलान करने जा रहा है. 17 लाख से अधिक छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार भी कर रहे है. वहीं, इनका इंतजार अब जल्द खत्म होने जा रहा है. इसी बीच लोगों के बीच एक वीडियो खुब वायरल हो रहा है.
नालंदा जिले के परीक्षा केंद्र का मामला
दरअसल, बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक की परीक्षा के पहले इंटर की परीक्षा ली गई थी. इसमें परीक्षा से पहले हंगामा देखने को मिला था. बिहार के नालंदा जिले के एक परीक्षा केंद्र से अजीबोगरीब किस्सा सामने आया. परीक्षा केंद्र में एक छात्र परीक्षा केंद्र में जाते ही बेहोश हो गया था. इसकी वजह बहुत ही अजीब है. बताया जा रहा है कि यह छात्र ज्यादा संख्या में लड़कियों को देखने के बाद बेहाश हो गया. वायरल वीडियो में जो छात्र दिख रहा है, उसका नाम मणिशंकर है. बेहोश होने के बाद परीक्षार्थी को बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया. छात्र मणिशंकर अल्लामा इकबाल कॉलेज से है. इसलिए परीक्षा के लिए उसने वहीं से फार्म भी भरा था.
छात्र के परिजनों ने उठाए सवाल
इस पूरे मामले में छात्र के परिजन का भी बयान सामने आया था. छात्र के परिजनों ने बताया कि ज्यादा लड़कियों के बीच होने पर छात्र नर्वस हो जाता है. वहीं, नर्वस हो जाने के बाद छात्र का बेहोश होना स्वभाविक है. यह भी सवाल उठाया गया कि मात्र एक छात्र को सैकड़ों की संख्या में लड़कियों के बीच क्यों सेंटर दिया गया है.
Published By: Sakshi Shiva