12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षार्थी आज से शुरू, सेंटर पर जाने से पहले जरूर पढ़ लें ये निर्देश..

Bihar Board Matric Exam: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है. इस परीक्षा में सबसे अधिक छात्राएं शामिल होंगी. सेंटर पर आधे घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. 1585 केंद्रों पर करीब 17 लाख परीक्षार्थी एग्जाम देंगे.

Bihar Board Matric Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2024 गुरुवार (15 फरवरी) से शुरू हो रही है. 23 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा को लेकर बोर्ड ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. वहीं सेंटर के आसपास की सुरक्षा भी सख्त कर दी गयी है. बिहार बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए 38 जिलों में 1585 केंद्र बनाये हैं. मैट्रिक परीक्षा में 16,94,781 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें सबसे अधिक संख्या छात्राओं का है. परीक्षा में 8,22,587 छात्र एवं 8,72,194 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी. लड़कों की तुलना में इस बार 49,609 लड़कियां अधिक है.

छात्राओं की संख्या अधिक

समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों की तुलना में अधिक छात्राओं का परीक्षा फॉर्म उनके शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा भरा गया है, जो यह दर्शाता है कि राज्य सरकार की बालिका उत्थान के लिए प्रभावी विभिन्न योजनाओं एवं नीतियों के फलस्वरूप बड़ी संख्या में छात्राएं विद्यालयों में पढ़ रही है.

जूता-मोजा पहन कर नहीं आने का निर्देश

मैट्रिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित किया जायेगा. स्टूडेंट्स जूता-मोजा पहन कर एग्जाम में शामिल नहीं हो सकते हैं.. प्रथम पाली में शामिल होने वाले परीक्षार्थी पूरी परीक्षा के दौरान प्रथम पाली की परीक्षा में शामिल होंगे. तथा द्वितीय पाली में शामिल होने वाले परीक्षार्थी पूरी परीक्षा के दौरान द्वितीय पाली में शामिल होंगे. इसी व्यवस्था के अंतर्गत मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के प्रथम पाली में 4,38,967 छात्राएं एवं 4,11,604 छात्रों सहित 8,50,571 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली में 4,33,227 छात्राएं एवं 4,10,983 छात्रों सहित कुल 8,44,210 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

Also Read: बिहार बोर्ड के कई छात्रों को नहीं मिला मैट्रिक परीक्षा का एडमिट कार्ड, एसडीएम से लगाई गुहार

मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन मातृभाषा मैथ विषय की परीक्षा होगी. वहीं, द्वितीय पाली में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की भी मातृभाषा की परीक्षा होगी. मातृभाषा विषय की परीक्षा में पहली पाली 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी.

सेंटर में प्रवेश का समय..

आनंद किशोर ने बताया कि प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले सेंटर पर प्रवेश कर लेना होगा. 9:30 बजे सुबह की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को नौ बजे तक सेंटर पर प्रवेश कर लेना होगा. द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से शुरू होगी, इसके लिए 1:30 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश करना होगा. लेट होने पर सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.इसके साथ ही स्टूडेंट्स को प्रश्न-पत्र पढ़ने और अन्य कामों के लिए बोर्ड ने अलग से 15 मिनट का समय दिया है. पहले दिन मैथ विषय की परीक्षा में पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे शुरू हो जायेगी. विज्ञान की परीक्षा में ओएमआर शीट 11 बजे बजे ले लिया जायेगा. इसके बाद परीक्षा 12:45 में समाप्त होगी. वहीं, द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे दोपहर में शुरू होगी. इसके लिए ओएमआर 3:30 बजे लिया जायेगा. वहीं, परीक्षा 5:15 बजे शाम को समाप्त होगी.

एडमिट कार्ड में गड़बड़ी है तो, केंद्र पर जाना होगा पहचान पत्र लेकर

वैसे परीक्षार्थी जिनके प्रवेश पत्र में फोटो की त्रुटि हो गयी है, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गयी है. जिन स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड के फोटो में अगर गड़बड़ी हो या किसी अन्य की तस्वीर छपी हो तो छात्रों को पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. छात्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा फोटोयुक्त बैंक का पासबुक लेकर परीक्षा केंद्र पर आयें.

परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी होगी

परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी की गयी है. सीसीटीवी से भी निगरानी की जायेगी. परीक्षा केंद्र की 200 मीटर परिधि में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी की स्तर से धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. परीक्षार्थी द्वारा परीक्षा केंद्रों में किसी भी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक्स गजट, मोबाइल इत्यादि के उपयोग पर पूर्णत: रोक रहेगी. 

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel