Bihar Breaking News Live: बिहार के रोहतास और बिहारशरीफ जिले में शुक्रवार को भारी उपद्रव हुआ. बिहारशरीफ के नालंदा में बजरंग दल के जुलूस पर पथराव के बाद तनाव का माहौल है. प्रशासन सतर्क है और बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. गगन दीवान इलाके में कई घरों में तोड़फोड़ की सूचना. इसी प्रकार रोहतास के सासाराम में हिंसक झड़प के बाद धारा 144 लागू कर दी गयी है. बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
आरा में बदमाशों ने सरे राह फायरिंग की है. एक दुकानदार से विवाद के बाद बदमाशों ने फायरिंग की. सूचना के अनुसार करीब 10 राउंड फायरिंग हुई हैं.
बिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर आज चुनाव संपन्न हो गए. सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो गया. पांच अप्रैल को वोटों की गिनती होगी. निर्वाचन विभाग की तरफ से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार गया स्नातक सीट पर 41.25 फ़ीसदी मतदान हुआ है. जबकि सारण स्नातक में 33.25 फीसदी, गया टीचर में 78.50 प्रतिशत, सारण शिक्षक में 68.70 और कोशी शिक्षक क्षेत्र में 80.24 फ़ीसदी मतदान हुआ है. निर्वाचन आयोग की तरफ से कहा गया है कि शाम 4:00 बजे तक कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाता कतार में थे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार की देर शाम एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंच रहे हैं. अमित शाह दो अप्रैल को सासाराम और नवादा में जनसभा को संबोधित करेंगे. शाह के बिहार दौरे से ठीक पहले सासाराम में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई है. नगर थाना के शहजलाल पीर में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ है. गुरुवार की रात से ही रामनवमी के जुलूस के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है. शहर में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. एहतियात के तौर पर पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है.
मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के पारू गोपालपुर गांव में बीती रात करीब ढाई बजे आग लग जाने से भगवान ठाकुर के घर, नगदी समेत तीन लाख रुपये की संपत्ति जल गयी. वहीं पीड़ित भगवान ठाकुर ने पारू थाना में आवेदन दिया है़ बताया कि बीती रात आग लगने पर ग्रामीणों ने काबू करना चाहा, मगर तेज लपटों के कारण फायर बिग्रेड को सूचना देकर बुलाया गया़ इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. तबतक 50 हजार नगद रुपये समेत तीन लाख रुपये की संपत्ति जल गयी.
मुंगेर गंगा पुल एप्रोच पथ पर कालापत्थर के समीप सुबह एक टैंकर ने बाइक सवार ससुर-दामाद को कुचल दिया. इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक ससुर व दामाद दोनों ही भागलपुर जिले के रहने वाले थे. दोनों खगड़िया से लौट रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया. इधर मौत की सूचना पर मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रो-रो का बुरा हाल था.
लखीसराय में अपराधियों ने जमकर गोलीबारी की और रामनवमी में गुजरात से अपने घर लौटे एक मजदूर की हत्या गोली मारकर कर दी. वहीं एक अन्य युवक गोली लगने के बाद जख्मी हुआ है. अपराधी गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अपराधियों की तलाश में जुटी है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 1 अप्रैल को पटना आएंगे. वो पटना में देर शाम बीजेपी नेताओं के साथ करेंगे. फिर रात्रि विश्राम करके 2 अप्रैल को सासाराम सम्राट अशोक की जयंती समारोह में भाग लेंगे. गृहमंत्री अमित शाह नवादा में जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर देर शाम पटना लौटकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के दाउदनगर- बारुण रोड पर एक ढाबा के पास अज्ञात वाहन के धक्के से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ,जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. दोनों महिलाएं कृषि श्रमिक बताई जाती हैं.
कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए फिर से जीनोम सीक्वेसिंग टेस्ट की तैयारी की जा रही है. वर्तमान में कौन सा वेरिएंट है, इसकी पहचान की जायेगी. नये कोविड पॉजिटिव व्यक्ति के सैंपल का जीनोम टेस्ट शहर के आइजीआइएमएस में कराया जायेगा. इसी क्रम में पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन व बस स्टैंड आने-जाने वाले यात्रियों के अधिक से अधिक सैंपल लिये जायेंगे. सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार ने कहा कि बीते 15 दिनों में पटना जिले में फिर से कोविड के मामले मिलने शुरू हो गये हैं. हालांकि अब तक जो मरीज मिले, उनमें कोरोना के लक्षण ज्यादा नहीं दिख रहे हैं. बढ़ते मामले को देखते हुए दूसरे प्रदेश से आने वाले यात्रियों पर विशेष निगरानी रखते हुए कोरोना की जांच की जायेगी.
सुल्तानगंज में मुरारका कॉलेज के पास गुरुवार की देर रात एक किताब की दुकान में अचानक आग लग गयी. आग से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने पर किताब की दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मुरारका कॉलेज के समीप विनोद कुमार मंडल की किताब दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग जाने की जानकारी पर पहुंचे. तब तक आग लगने से किताब की दुकान में रखे लगभग दो लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन छोटा दमकल आने के बाद आग पर लगभग दो घंटा के बाद पूरी तरह काबू किया गया.
लखीसराय के वीरुपुर थाना क्षेत्र के गिरधरपुर पंचायत के टाल शर्मा गांव में अपराधियों ने गोलीबारी की. करीब दस राउंड गोली चलने की सूचना है. गोलीबारी में एक व्यक्ति के मारे जाने व एक के गंभीर रूप से घायल होने की बात कही जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान स्थानीय निवासी भगवान सिंह के पुत्र श्रवण कुमार के रूप में की गयी. गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी की पहचान रविंद्र सिंह के पुत्र राजू कुमार के रूप में की गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वीरुपुर पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए