9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का नया मगही गाना ‘लड़का के ड्रेस’ रिलीज, इंटरनेट पर मचा बवाल

Bhojpuri News: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह हमेशा ही कुछ नया करती हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ नया किया है. दरअसल, अभिनेत्री का नया गाना भोजपुरी भाषा में नहीं है. बल्कि, अक्षरा सिंह का यह नया गाना मगही भाषा में है. भोजपुरी के बाद उनका मगही गाना 'लड़का के ड्रेस' रिलीज हुआ है.

Bhojpuri News: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह हमेशा ही कुछ नया करती हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ नया किया है. दरअसल, अभिनेत्री का नया गाना भोजपुरी भाषा में नहीं है. बल्कि, अक्षरा सिंह का यह नया गाना मगही भाषा में है. भोजपुरी के बाद उनका मगही गाना ‘लड़का के ड्रेस’ रिलीज हुआ है. यह गाना उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रीलिज किया गया है. जो, तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. गाना एक बार फिर से अभिनेत्री के स्टाइल में है. एक्ट्रेस का यह नया गाना मगही भाषी लोगों के साथ उनके फैंस को भी पसंद आ रहा है.

अक्षरा का नया गाना दो प्रेमियों की केमिस्ट्री पर आधारित

अक्षरा सिंह का गाना ‘लड़का के ड्रेस’ एक बेहद खूबसूरत रोमांटिक गाना है. इस गाने को अक्षरा सिंह और रौशन सिंह ने मिलकर गाया है. यह नया गाना दो प्रेमियों की केमिस्ट्री पर आधारित है. इसमें अक्षरा का प्रेम उनसे मिलने के लिए उन्हें बुला रहा है. लेकिन, वो घर में रहती है और अपने मां – पिता की वजह से मिलने आ नहीं सकती है. इसके बाद उनका प्रेमी उन्हें ‘लड़का के ड्रेस’ में आने को प्रेरित करता है. गाने में दिखने वाली यह छोटी सी प्रेम कथा स्क्रीन पर उभर कर सामने आ रही है.

Also Read: बिहार: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में रहस्यमय ढंग से मरा मिला तेंदुआ, मंदिर में पेड़ से लटका था शव, लोगों में खौफ
लोगों को पसंद आ रहा अक्षरा का नया गाना

अक्षरा ने इसको लेकर कहा कि गाना मजेदार है. सुनकर और देखकर सबों को मजा आने वाला है. मेरे लिए भाषा कोई परेशानी नहीं है. अच्छा काम मैं हर भाषा में करना पसंद करूंगी. मगही तो मेरे प्रदेश की भाषा है. इसमें यह गाना करके खूब मजा भी आया. आपको बता दें कि अक्षरा सिंह का गाना ‘लड़का के ड्रेस’ के गीतकार अमन अलबेला हैं. इस गाने के संगीत निर्देशक रौशन सिंह हैं. गाने के निर्देशक आर्यन देव हैं. इनके साथ अक्षरा का कॉलेबरेशन लोगों में पहले भी पसंद किया जाता रहा है. वैसे ही इस गाने को भी लोग पसंद कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें