24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri News: किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है रवि किशन की लव स्टोरी, जानें उनकी लाइफ से जुड़ी दिलचस्प बातें

Bhojpuri News: भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. उनकी पत्नी से उनकी मुलाकाल पढ़ाई के क्रम में हुई थी. इसके बाद उन्हें प्रिति किशन से प्यार हो गया और उन्होंने उनसे शादी भी की.

Bhojpuri News: भोजपुरी अभिनेता रवि किशन की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. उनकी पत्नी से उनकी मुलाकाल पढ़ाई के दौरान हुई थी. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार एक्टर रवि किशन ने कई फिल्मों में काम किया है. भोजपुरी के साथ- साथ इन्होंने हिन्दी फिल्मों में भी अपनी अलग पहचान बनाई है. उन्होंने अपनी क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में नाम कमाया है. साथ ही साउथ से लेकर बॉलीवुड तक उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से अलग छाप छोड़ी है. वहीं, अभिनय की दुनिया से उन्होंने राजनीति का भी एक सुंदर सफर तय किया है. फिल्मों में वह लगातार सक्रिय हैं. अभिनय के साथ ही वह राजनीति में खूब सुर्खियों में हमेशा बने रहते हैं. हालांकि, ऐसे बहुत ही कम मौके हमारे सामने आए हैं, जब उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की हो. अभिनेता दस दिसंबर को अपनी शादी की सालगिरह मनाते हैं. उनकी जीवन से जुड़ी कई दिलचस्प कहानी है. उनकी प्रेम कहानी भी खास है.

11वीं क्लास में शुरु हुई थी प्रेम कहानी

रवि किशन की पत्नी का नाम प्रीति किशन है. वह अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते हैं. साथ ही इनका मानना है कि उनकी इस सफलता के पीछे उनकी पत्नी का बहुत बड़ा योगदान है. फिलहाल, वह सफलता के जिस मुकाम पर हैं, उसका सबसे बड़ा श्रेय वह अपनी पत्नी को देते है. रवि किशन अपनी पत्नी को प्यार करने के साथ ही उन्हें सम्मान देते हैं. वह एक आदर्शवादी पिता और बेटा होने के साथ ही बेहद अच्छे पति भी हैं. वह अपने परिवार के सभी लोगों का काफी ख्याल रखते है. 11वीं क्लास में ही दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी.

Also Read: बिहार: ATM में कैश डालने एक करोड़ रुपए लेकर जा रही वैन दुर्घटनाग्रस्त, स्थानीय लोगों की जुटी भीड़
फिल्मी कहानी से कम नहीं है अभिनेता की प्रेम कहानी

अभिनेता की अपनी पत्नी से मुलाकात स्कूल के समय में हुई थी और उस समय वह दोनों 11वीं में पढ़ाई करते थे. रवि किशन ने एक बार बात करते हुए खुद ही बताया था कि जब वह 11वीं कक्षा में पढ़ते थे, तभी वह प्रीति किशन को चाहने लगे थे और उसी वक्त ठान लिया था कि उन्हीं को अपनी जीवन साथी बनाएंगे. उन्होंने आगे फिर ऐसा किया भी है. अभिनेता की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.

Also Read: बिहार: ठगी के नए हथकंडे अपना रहे साइबर बदमाश, 18 लोगों के खातों से जानिए कैसे लाखों रुपये की हुई निकासी
पत्नी के पैर छूकर सोते हैं एक्टर..

रवि किशन अपनी पत्नी के साथ अपनी बेटियों और मां का काफी सम्मान करते हैं. उनकी जिंदगी में जितनी भी स्त्रियां हैं वह उनसे बेहद प्यार करते हैं. एक्टर ने बातचीत के दौरान खुलासा किया था कि वह अपनी बेटियों के पैर छूते हैं और इसके साथ ही वह अपनी पत्नी के भी पैर छूते हैं. हालांकि, यह काम वह उनके सो जाने के बाद करते हैं क्योंकि जागते हुए उनकी पत्नी उन्हें ऐसा नहीं करने देती हैं.

Also Read: बिहार: दो लाख से अधिक बच्चों को नहीं मिल रहा मध्याह्न भोजन का लाभ, पटना के कई स्कूल प्रभावित, जानिए वजह..
मेहनत के बल पर हासिल किया मुकाम

रवि किशन का बचपन गरीबी में गुजरा था. वह आज मेहनत के बल पर इस मुकाम पर पहुंचे है. इनके पिता पंडित श्याम नारायण शुक्ला पुजारी थे. रवि किशन के पिता उन्हें पढ़ा-लिखाकर अपनी तरह पुजारी बनाना चाहते थे. लेकिन, अभिनेता को यह पसंद बिल्कुल भी नहीं था. उनके मन में बॉलीवुड और मुंबई जाने के सपने शुरू से थे. वहीं, एक समय ऐसा भी आया कि वह अपने घर से भागकर सपनों की नगरी मुंबई चले गए थे. यहां से उनके संघर्ष का लंबा सिलसिला शुरु हुआ था. रवि किशन सालों तक अच्छा किरदार पाने के लिए मुंबई की सड़कों पर भटकते रहे. इसके बाद अपनी मेहनत के बल पर उन्होंने एक बेहतरीन मुकाम हासिल भी किया.

Also Read: पटना से बेंगलुरु की 12 ट्रेनें हुई रद्द, कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव, फटाफट देखें पूरी लिस्ट

अभिनेता ने सर्वश्रेष्ठ सह- अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था. साल 2005 में उनकी भोजपुरी फिल्म आई थी. इसका नाम ‘कब होई गवनवा हमार’ था. इसको सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. रवि किशन छोटे पर्दे के कई रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. एक्टर ने कठिन समय में कभी हार नहीं मानी है. उन्होंने हमेशा संघर्ष किया है और अपनी एक अलग पहचान बनाई है. समस्या उनके लिए कभी रुकावट नहीं बनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें