भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आम्रपाली दुबे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. आम्रपाली अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लेती हैं और उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में और गाने दिए हैं. उनके अफेयर की बात की जाए तो, आम्रपाली का नाम भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ जुड़ चुका है. दोनों ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में भी दी हैं. फिलहाल, आम्रपाली दुबे की उम्र 35 साल है और वह अभी तक कुंवारी हैं.
एक्ट्रेस काजल राघवानी का नाम भी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है. काजल इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दे चुकी हैं. कुछ समय पहले तक अक्सर काजल और खेसारी लाल यादव के अफेयर की चर्चा सोशल मीडिया पर होती रहती थी और यह अफवाह भी थी कि, दोनों ने गुपचुप शादी भी कर ली है. लेकिन सच ये है कि, 31 साल की उम्र में भी काजल ने अभी तक अपना हमसफर नहीं चुना है.
एक्ट्रेस रानी चटर्जी की उम्र 42 साल है और उनकी गिनती भी भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है. रानी अपने ग्लैमरस लुक के लिए भी जानी जाती हैं. रानी चटर्जी ने अभी तक शादी नहीं की है.
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है. अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर अक्षरा सिंह ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग ही पहचान बनाई है. रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षरा सिंह भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ साल 2019 तक रिलेशनशिप में थीं और फिर उनका ब्रेकअप हो गया था. एक इंटरव्यू में अक्षरा सिंह ने बताया था कि अभी उनका शादी का कोई इरादा नहीं है.
मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस मधु शर्मा अक्सर अपनी अदाओं से अपने फैंस का मन मोह लेती हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मधु एक जाना-माना चेहरा हैं और सोशल मीडिया पर उनकी भी अच्छी फैन-फॉलोइंग है. मधु 37 वर्ष की हो चुकी है और अभी तक कुंवारी हैं. मधु को भी अपने हमसफर की तलाश है.