32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: बिहार BJP के नेताओं में घमासान, MLA बोले- ‘आरके सिंह का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है’

BJP MLA Raghavendra Pratap Singh vs RK Singh Video: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने गुरुवार को आरा में कहा था कि उनको षडयंत्र रच के हराया गया. आगामी विधानसभा चुनाव में अगर षडयंत्र रचने वाले को टिकट मिलेगा तो उसे हराने के लिए वो भी चुनाव लड़ेंगे.

BJP MLA Raghavendra Pratap Singh vs RK Singh Video: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह आरा लोकसभा सीट से 2024 में चुनाव हार गए थे. इस सीट से सीपीआई (एमएल)(एल) के उम्मीदवार सुदामा प्रसाद ने आरके सिंह को 59808 वोटों से हराया था. इस हार का मलाल आज भी आरके सिंह को है. उन्होंने गुरुवार को कहा था कि हमारी पार्टी के लोगों ने ही मुझे हराया. पवन सिंह को भी बीजेपी के नेताओं ने ही पैसा देकर चुनाव लड़ने को कहा था. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा था, “कुछ लोगों ने राजनीतिक कारणों से मेरे खिलाफ भी षड्यंत्र रचा और मुझे चुनाव हरवा दिया. षड्यंत्र के बाद भी हमको पौने पांच लाख लोगों ने वोट दिया. हम सभी षड्यंत्रकारियों को पहचान गए हैं. किसी भी षड्यंत्रकारियों को छोड़ेंगे नहीं और ना ही हम कहीं जाने वाले है, यहीं रहेंगे. जैसे ही सबूत मुझे मिल गया, वैसे ही सभी षड्यंत्रकारियों का नाम उजागर कर देंगे. बिहार के एक-दो नेता हैं, जो नहीं चाहते थे हम चुनाव जीत जाएं. कुछ नेताओं ने तो पैसे भी बांटे. हमारे 60 प्रतिशत बूथों पर कोई पोलिंग एजेंट नहीं पहुंचा. अगर षड्यंत्रकारी को 2025 के विधानसभा चुनाव में टिकट मिला तो उसके खिलाफ हम खड़ा हो जाएंगे.’

राघवेन्द्र प्रताप सिंह क्या बोले

अब इस मामले बीजेपी एमएलए राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने आरके सिंह को चेताया है. उन्होंने कहा, “वह कह रहे हैं कि विधायक और पूर्व विधायक ने मुझे हरवाया. तो उनको नाम बताना चाहिए. उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. चुनाव जीतना और हारना जीवन में लगा रहता है. मैं अपने जीवन में 12-13 चुनाव लड़ा हूं. इसमें से 7-8 जीता और बाकि हार गया. हारने के बाद मैंने अपनी कमियों को दूर किया. किसी पर आरोप नहीं लगाया. अगर आपको लगता है कि आपको किसी ने आपको हराया है तो उसका नाम बताइए. विधानसभा चुनाव में उतर के उनको देखना चाहिए कि वो कहां से जीत सकते हैं. मुखिया, सरपंच और वार्ड का चुनाव लड़िये. अगर लोग उन्हें वोट नहीं देते तो लगभग 5 लाख वोट कैसे आता.” देखें Video:

इसे भी पढ़ें: Lalu Yadav: ‘अदालत की तरह राजद भी लालू को अयोग्य घोषित करे’, JDU ने पूर्व सीएम पर उठाये सवाल

इसे भी पढ़ें: ‘पवन सिंह को बीजेपी नेताओं ने पैसा देकर चुनाव लड़वाया’, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पार्टी पर लगाए सनसनीखेज आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें