रिक्शाचालक ने अपने साथी के साथ मिल कर बनाया निशाना
Advertisement
कोलकाता से घर जा रहे बुजुर्ग व्यक्ति से एक लाख की ठगी
रिक्शाचालक ने अपने साथी के साथ मिल कर बनाया निशाना आरा : कोलकाता से अपने घर शाहपुर के बिलौटी जा रहे एक बुजुर्ग ठगी के शिकार हो गये. बुजुर्ग को एक रिक्शाचालक ने अपने साथी के साथ मिल कर एक लाख रुपये का चुना लगा दिया. इस संबंध में उनके द्वारा थाने को सूचना दी […]
आरा : कोलकाता से अपने घर शाहपुर के बिलौटी जा रहे एक बुजुर्ग ठगी के शिकार हो गये. बुजुर्ग को एक रिक्शाचालक ने अपने साथी के साथ मिल कर एक लाख रुपये का चुना लगा दिया. इस संबंध में उनके द्वारा थाने को सूचना दी गयी है. जानकारी के अनुसार, कोलकाता के वर्धमान में 60 वर्षीय बुधनराम यादव डेयरी का काम करते थे. मंगलवार को पंजाब मेल से आरा रेलवे स्टेशन पर उतरे और शाहपुर थाने के बिलौटी जाने के लिए वाहन की तलाश करने लगे.
इसी बीच दो अज्ञात लोगों द्वारा रेलवे स्टेशन से यह कह कर रिक्शा पर बैठाया गया कि पुलिस लाइन छोड़ देंगे और वहीं से शाहपुर के लिए वाहन मिल जायेगा. रिक्शाचालक और उसके साथ रहे एक अज्ञात व्यक्ति बुजुर्ग के साथ स्टेशन से निकले और पुरानी पुलिस लाइन बस स्टैंड पहुंच गये. स्टैंड में खड़ी एक गाड़ी में बैठने के लिए आगे बढ़े. इसी बीच रिक्शाचालक व उसके साथ मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया. बैग में लगभग एक लाख रुपये थे.
केस करने में भी हुई फजीहत
ठगे जाने के बाद जब बुधनराम यादव को दोनों ठग नहीं मिले, तो वे शिकायत करने थाने पहुंच गये. थाने में भी केस दर्ज कराने में बुजुर्ग को काफी फजीहत झेलनी पड़ी. घटनास्थल स्पष्ट नहीं होने के कारण थाने में भी उनकी रपट नहीं लिखी जा रही थी. काफी देर तक इधर-उधर भटकने के बाद उनकी रिपोर्ट थाने में दर्ज की गयी. हालांकि अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद बुजुर्ग अपने गांव बिलौटी चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement