17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही की हद . पुलिस के जवान की अनदेखी से घट सकती है बड़ी घटना

कन्हैया के घर की सुरक्षा ‘भगवान भरोसे’ बरौनी/गढ़हारा/बीहट : देशद्रोह के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के घर पर बेगूसराय जिले के बीहट मसनदपुर गांव में सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की लापरवाही से कब भी कोई बड़ी घटना घट सकती है. दिल्ली के पाटियाला हाउस कोर्ट में […]

कन्हैया के घर की सुरक्षा ‘भगवान भरोसे’

बरौनी/गढ़हारा/बीहट : देशद्रोह के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के घर पर बेगूसराय जिले के बीहट मसनदपुर गांव में सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की लापरवाही से कब भी कोई बड़ी घटना घट सकती है. दिल्ली के पाटियाला हाउस कोर्ट में विगत 17 फरवरी को पेशी के दौरान छात्र नेता कन्हैया कुमार पर जानलेवा हमला करने के उपरांत उसके घर पर असामाजिक संगठनों के हमले की आशंका को लेकर एसपी मनोज कुमार के निर्देश पर परिजनों की सुरक्षा के लिए एक हवलदार और चार अन्य सशस्त्र पुलिस बलों के जवानों को तैनात किया गया था.
छात्र नेता कन्हैया कुमार के घर पर सोमवार को जब मीडिया की टीम पहुंची, तो कन्हैया के घर पर तैनात एक भी सुरक्षाकर्मी नजर नहीं आया. परिजनों ने बताया कि पुलिस घर की बगल स्थित किसी दूसरे घर में रहता है. छात्र नेता कन्हैया कुमार के परिजनों की सुरक्षा में तैनात सिपाही मुन्ना मुश्ताक और मिथिलेश पांडेय गहरी नींद में सोये हुए थे.
और उसकी खर्राटे की गूंज कमरे में गूंज रही थी. उसी कमरे में एक जगह जगह चार-पांच राइफल रखी हुई थी. सच तो यह है कि मीडियाकर्मी की जगह अगर वहां कोई और लोग होता, तो पुलिस की राइफल आराम से गायब हो जाती और पुलिस उसे खोजती रह जाती. कन्हैया के घर की सुरक्षा में तैनात एक सिपाही सन्नी कुमार अपने कमरे में मोबाइल पर डयूटी के दौरान पुलिस की वरदी पहन कर वीडियो देख रहे थे.
कैमरे पर नजर पड़ते ही जवान सन्नी कुमार हरकत में आया और मोबाइल को जेब में रख कर गहरी नींद में सो रहे दोनों सिपाहियों को जगाया. बाद में तीनों सिपाही ने बताया कि हवलदार हैदल अली खान एक अन्य सिपाही सुरेश कुमार यादव के साथ चाय-पान के लिए बाजार गये हैं. पत्रकारों की टीम लगभग दो घंटे तक छात्र संघ के नेता कन्हैया कुमार के घर पर हवलदार साहब का इंतजार करते रहे. लेकिन दर्शन नहीं हुए.
एसपी ने क्या कहा
बाद में पत्रकारों की टीम ने मोबाइल पर बेगूसराय के एसपी मनोज कुमार ने दूरभाष पर बताया कि सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही की शिकायतें पूर्व में ग्रामीणों के द्वारा भी मिली हैं. इस संबंध में विभागीय जांच के बाद दोषी सुरक्षाकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने बताया कि छात्र संघ के नेता कन्हैया कुमार के परिजनों और घरों की सुरक्षा करना पुलिस का दायित्व है. ड्यूटी पर तैनात लापरवाह पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें