आरा : यूपी के मेरठ से गिरफ्तार पाक जासूस एजाज का हर कड़ी को पुलिस जोड़ रही हैं ताकि उसके संपर्क में रहनेवाले कोई भी व्यक्ति बच नहीं सके असली मकसद वेस्ट यूपी का इलाका था या भोजपुर में भी वह किसी के हाथों वह कुछ करने का ताना-बाना बुन रहा था. जैसे ही बरामद लैपटॉप और पेन ड्राइव की हकीकत खुल कर सामने आयेगी अजीमाबाद का भी राज खुलने लगेगा. आखिर एजाज को अजीमाबाद लाकर निकाह करना था या किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जाना था.
आसमां उसके बच्चे की मां बननेवाली है उसे और उसकी छोटी बहन शहनाज को लेकर बरेली चला गया. कुछ दिन बाद शमशेर अपने आमिर नाम के बच्चे को भी वहां भेज दिया था जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है. इसके पीछे के सभी राज जल्द ही खुल जायेगा. भोजपुर में वो कौन लोग है जो एजाज के थे संपर्क में थे. ये तो अब तय हो चुका है कि बाबर के कहने पर एजाज कुछ लोगों से मिलता था. आखिर मिलने के पीछे का सच क्या है.
एजाज जिन लोगों से मिला वो कौन लोग हैं जो उसके मिशन को कामयाब करने में लगे हुए थे . इसके लिए वह कितने पैसे की लालच देता था. सूत्रों की मानें, तो एजाज के मिशन में कुछ लोग शामिल भी हुए है, जो बाहर जाकर सूचना संग्रह का कार्य कर रहे हैं. पुलिस इसकी भी जांच करने में जुटी हुई हैं. पुलिस सूत्रों की माने तो बुधवार को एसटीएफ और मेरठ पुलिस भी स्थानीय थाने से संपर्क की है .