बक्सर. अमरूद तोड़ने के क्रम में सोमवार की शाम छत गिर जाने से, उसमें दबने से एक स्कूली छात्र की मौत हो गयी. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी गांव में घटित हुई. छात्र की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. आसपास के घरों में छात्र की मौत से मातम का माहौल कायम हो गया. पुलिस के अनुसार पांडेयपट्टी निवासी श्रीनिवास यादव की तीन पुत्री के बाद रोहित कुमार उम्र 13 वर्ष इकलौता पुत्र था. रोहित वर्ग सात का छात्र था. बताया जाता है कि सोमवार की शाम वह पड़ोसी के घर में दीवार फांद कर अमरूद तोड़ने गया . अमरूद तोड़ कर जब वापस दीवार फांद कर आ रहा था, तभी छज्जा टूट कर उसके शरीर पर गिर पड़ा और दबने से बच्चे की तत्काल मौत हो गयी. घटना की सूचना पर लोगों ने छज्जा के नीचे से दबे रोहित कुमार को बाहर निकाला तब तक उसने दम तोड़ दिया था. अपने इकलौते पुत्र के मरने पर उसकी मां का रो-रो के बुरा हाल है.
परिजन उसे सांत्वना देने की कोशिश कर रहे हैं.
