9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रथम चरण में आरा, कोइलवर, संदेश और सहार में हुई वोटिंग

आरा : जिला प्रशासन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर व्यापक तैयारी कर रखी थी, जिसके कारण भोजपुर जिले में प्रथम चरण का पैक्स चुनाव चार प्रखंडों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. प्रथम चरण में आरा प्रखंड, कोइलवर प्रखंड, संदेश प्रखंड तथा सहार प्रखंड में वोट डाले गये. आरा प्रखंड में […]

आरा : जिला प्रशासन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर व्यापक तैयारी कर रखी थी, जिसके कारण भोजपुर जिले में प्रथम चरण का पैक्स चुनाव चार प्रखंडों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. प्रथम चरण में आरा प्रखंड, कोइलवर प्रखंड, संदेश प्रखंड तथा सहार प्रखंड में वोट डाले गये. आरा प्रखंड में 60.99 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, कोइलवर प्रखंड में 56.11 प्रतिशत तथा सहार प्रखंड में 58 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि संदेश प्रखंड में 62 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है.

मतदान सुबह सात बजे प्रारंभ हुआ, जो शाम तीन बजे तक चला. मतदान केंद्रों पर अपने माताधिकार का प्रयोग करने के लिए पैक्स के किसान मतदाता कतार में लगे अपने बारी का इंतजार करते देखे गये. पैक्स चुनाव को लेकर आरा प्रखंड में 49 मतदान केंद्र बनाये गये थे, जहां 18 पंचायतों के पैक्स चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे.
इसमें 11 पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष तथा सात पंचायतों में प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए चुनाव होना है, जिसके लिए चुनावी मैदान में 112 प्रत्याशी भाग आजमा रहे हैं. आरा प्रखंड का मतगणना कार्य हित नारायण क्षत्रिया स्कूल में होगा. मतगणना स्थल का जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने जायजा लिया. आरा प्रखंड के आरओ ने बताया कि मतगणना 10 दिसंबर को सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगा, जिसको लेकर 12 टेबुल लगाये गये हैं.
आज सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतों की गिनती
प्रखंड की सभी 11 पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. बीडीओ वीर बहादुर पाठक ने बताया कि 11 पैक्स में 56.11 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 4728 पुरुष व 1327 महिलाओं ने मताधिकारी का प्रयोग किया. मतदान को लेकर एडीएम लोक शिकायत पदाधिकारी मंजूषा चंद्रा, एडीएम कुमार मंगलम, जोनल पदाधिकारी डीसीएलआर मुकेश कुमार, इंस्पेक्टर नंदकुमार प्रसाद सिंह समेत सेक्टर पदाधिकारी पैक्स केंद्रों का पेट्रोलिंग किये. वहीं, बीडीओ वीर बहादुर पाठक व डीपीआरओ अनिता गुप्ता, अन्नू कुमारी कंट्रोल रूम में पल पल की जानकारी ले रहे थे. मतदान के बाद प्रखंड परिसर के मनरेगा भवन में ब्रजगृह बनाया गया है, जहां तीन टेबुलों पर मतपेटी जमा की गयी.
चुनाव के दौरान बरजा गांव में दो गुटों में हुई फायरिंग
एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
वोटिंग को लेकर दो गुटों में था तनाव
आरा : सदर प्रखंड के बिहिया थाना क्षेत्र के बरजा गांव में पैक्स चुनाव के दौरान सोमवार की दोपहर वोटिंग के दौरान दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई. इस दौरान दो पक्ष आमने-सामने हो गये और फायरिंग करने लगे. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना को लेकर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
इस संबंध में बिहिया थानाध्यक्ष रामलखन प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि बरजा गांव में कुछ लोगों द्वारा फायरिंग की गयी है, जिसकी जांच की जा रही है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि वोटिंग के दौरान दो गुटों में कहासुनी हुई.
इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गये और फायरिंग करने लगे. दो-तीन राउंड फायरिंग की सूचना की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मौके पर पहुंची पुलिस पता लगा रही है कि किन लोगों के द्वारा चुनाव को बाधित करने का कार्य किया गया है. उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel