आरा : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम द्वारा इन दिनों विद्यालयों में मेनू और मानक के अनुरूप मध्याह्न भोजन योजना की गुणवत्ता को बहाल रखने को लेकर लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है.
Advertisement
डीपीओ ने हेडमास्टरों से स्पष्टीकरण की मांग की
आरा : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम द्वारा इन दिनों विद्यालयों में मेनू और मानक के अनुरूप मध्याह्न भोजन योजना की गुणवत्ता को बहाल रखने को लेकर लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है. डीपीओ के औचक निरीक्षण में विद्यालयों में बच्चों के लिए तैयार होनेवाले एमडीएम के गुणवत्ता की परत-दर-परत कलई खुल रही है. किसी […]
डीपीओ के औचक निरीक्षण में विद्यालयों में बच्चों के लिए तैयार होनेवाले एमडीएम के गुणवत्ता की परत-दर-परत कलई खुल रही है. किसी विद्यालय में सिर्फ चावल और हल्दी के साथ ना मात्र के दालयुक्त खिचड़ी पडोसने का मामला सामने आया है. वहीं, किसी-किसी विद्यालय में वास्तविक उपस्थिति से अधिक बच्चों की उपस्थिति दर्ज किये जाने का मामला सामने आया है.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन अखिलेश शर्मा ने आरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामापुर और उत्क्रमित मध्य विद्यालय बभनौली का निरीक्षण किया. इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामापुर में निरीक्षण के दौरान जब एमडीएम की गुणवत्ता की जांच की, तो अत्यंत ही खराब पाया. खिचड़ी में सिर्फ चावल और हल्दी दिखाई पड़ रहा था.
यही नहीं मौसमी फल के नाम पर सेब के आठवें हिस्से को बच्चों के बीच परोसा जा रहा था. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीपीओ ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामापुर के प्रधानाध्यापक सतीश कुमार से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. वहीं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बभनौली में बच्चों की वास्तविक उपस्थिति और दर्ज उपस्थिति में भारी अंतर पाया गया.
वहीं, विद्यालय से एक शिक्षिका बिना सूचना के आराधना कुमारी अनुपस्थित मिली. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय बभनौली के प्रधानाध्यापक मीना कुमारी एवं अनुपस्थित शिक्षिका आराधना कुमारी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. वहीं, दूसरी ओर संदेश प्रखंड के सारिकपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पांच नवंबर से 14 नवंबर तक बच्चों की उपस्थिति नहीं बनाये जाने के मामले को लेकर डीपीओ एमडीएम ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement