आरा/गड़हनी : जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने गड़हनी प्रखंड अंतर्गत ईचरी पंचायत के भेड़री गांव के पास इनकम का जरिया बढ़ाने के साथ-साथ रोजगार के सशक्त व्यवसाय के रूप में विकसित किये गये पॉलीहाउस, टपकन सिंचाई पद्धति के माध्यम से विकसित बागवानी, कृषि तथा भूमि संरक्षण एवं मत्स्य पालन के रूप में विकसित तालाब का निरीक्षण किया.
इस अवसर पर डीएम ने आर्थिक उपार्जन, रोजगार के रूप में सरकारी अनुदान से विकसित खेती की आधुनिक एवं वैज्ञानिक पद्धति की सराहना की तथा इसे अन्य किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत एवं अनुकरणीय बताया. बता दें कि गड़हनी प्रखंड की ईचरी पंचायत के भेड़री गांव के पास एक 66 वर्षीया महिला किसान कांति किरण ने 17 एकड़ भूमि की खरीदारी कर खेती को रोजगार एवं व्यवसाय का आधार बनाया है.
इसके लिए सबसे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के तहत सरकारी अनुदान से पॉलीहाउस का निर्माण 2000 वर्ग मीटर में 18 लाख 70 हजार के यूनिट लागत पर की. किरण ने पॉलीहाउस में जरबेरा फूल की खेती कर अपनी आर्थिक स्थिति को आज काफी मजबूत बना लिया है. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किरण ने चार बीघे जमीन में चार तालाब को विकसित किया है, जो भूमि संरक्षण के साथ-साथ मत्स्य पालन के रूप में उपयोग किया जाता है.
