आरा : बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ लीग की मासिक बैठक विद्या भवन के सभागार में पूर्व मेजर राणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके बाद देश के वीर शहीदों को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किया. बैठक में उपस्थित ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय के निदेशक आदित्य विजय जैन और उनके सुपुत्र ने 21 वीरांगनाओं को कंबल देकर सम्मानित किया.
इस पर सभी पूर्व सैनिकों ने श्री जैन को धन्यवाद दिया. वहीं, सीएसडी कैंटिन में गण्यमान्य लोगों द्वारा भगवान शंकर, गणेश, हनुमान आदि की मूर्तियां प्रदान की, जिसे पूर्व मेजर ने कैंटिन परिसर में स्थापित भी करा दिया. अंत में पूर्व सूबेदार मेजर जगनारायण सिंह ने संघ सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया.
बैठक में घनश्याम पहलवान, कन्हैया सिंह, वीरेंद्र सिंह, रामदयाल सिंह, राम अयोध्या सिंह, डीपी तिवारी, आरके बिहारी, एसके पांडेय, रामनारायण सिंह, तारकेश्वर प्रसाद, श्रीनिवास सिंह, मीना सिंह, मीरा सिंह, संगीता देवी, आशा कुमारी, फूल कुमारी, ऋतु सिंह, रीता सिंह, पूनम देवी, सुनीता देवी आदि उपस्थित थे.
