बिहिया : बिहिया-तियर पथ पर बिहिया थाना क्षेत्र के चकवथ गांव के समीप बुधवार की दोपहर में बाइक एक्सीडेंट में लगभग 21 वर्षीय एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक की पहचान नहीं हो पायी है.
घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा युवक को बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना किस प्रकार घटित हुए इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है.
