सहार : प्रखंड क्षेत्र का चंद्रगढ़ में करहा उड़ाही के दौरान मिट्टी नहर के तटबंध पर रखने को लेकर चंद्रगढ़ एवं अनुआ के ग्रामीणों के बीच तनाव उत्पन्न हो गयी. स्थिति को देखते हुए पेरहाप पंचायत के मुखिया सतीश शर्मा की पहल के बाद नहर विभाग के एसडीओ राम विनय सिंह, सीओ अशोक कुमार चौधरी, सहार थानाध्यक्ष फुरकान अहमद के द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठक कर मामले को शांत कराया गया. वहीं, नहर एसडीओ को ग्रामीणों के कोपभाजन का शिकार बनना पड़ा.
Advertisement
करहा उड़ाही से निकली मिट्टी को ले दो गांवों के बीच तनाव
सहार : प्रखंड क्षेत्र का चंद्रगढ़ में करहा उड़ाही के दौरान मिट्टी नहर के तटबंध पर रखने को लेकर चंद्रगढ़ एवं अनुआ के ग्रामीणों के बीच तनाव उत्पन्न हो गयी. स्थिति को देखते हुए पेरहाप पंचायत के मुखिया सतीश शर्मा की पहल के बाद नहर विभाग के एसडीओ राम विनय सिंह, सीओ अशोक कुमार चौधरी, […]
जानकारी के अनुसार पानी की किल्लत को लेकर अनुआ गांव के किसानों के द्वारा पेरहाप एकवारी नहर से निकली करहा की उड़ाही सोमवार की शाम जेसीबी से करायी गयी थी. इस दौरान करहा से निकली मिट्टी को नहर के तटबंध पर फेंका गया था, जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया था. इसको लेकर चंद्रगढ़, पेरहाप के ग्रामीणों के बीच अनुआ के किसानों के प्रति आक्रोश व्याप्त हो गया.
पेरहाप एवं चंद्रगढ़ के किसानों की मानें तो नहर विभाग की उदासीनता के कारण मनमाने ढंग से करहा की उड़ाही की जा रही है. अनुआ गांव के ग्रामीणों का कहना था कि नहर विभाग के उदासीन रवैया के कारण नहर का अतिक्रमण किया गया है, जिसके कारण पानी की किल्लत हो रही है और किसानों को पटवन करने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इस संबंध में एसडीओ रामविनय सिंह ने कहा कि नहर तटबंध पर पसरी मिट्टी की लेवलिंग 24 घंटे के अंदर में करा दी जायेगी, जिससे आवागमन शुरू हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement