24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनकी हाथी ने क्षेत्र में मचाया उत्पात, मची भगदड़

गड़हनी : प्रखंड के सुअरी गांव में बुधवार को नदी में नहाने गया एक हाथी सनक गया और पूरे क्षेत्र में उत्पात मचाने लगा. मौके पर मौजूद महावत ने हाथी को नियंत्रित करने का काफी प्रयास किया, लेकिन हाथी उस पर भी टूट पड़ा, जिसके बाद महावत किसी तरह से जान बचाकर भाग निकला. बाद […]

गड़हनी : प्रखंड के सुअरी गांव में बुधवार को नदी में नहाने गया एक हाथी सनक गया और पूरे क्षेत्र में उत्पात मचाने लगा. मौके पर मौजूद महावत ने हाथी को नियंत्रित करने का काफी प्रयास किया, लेकिन हाथी उस पर भी टूट पड़ा, जिसके बाद महावत किसी तरह से जान बचाकर भाग निकला. बाद में इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गयी.
स्थानीय प्रशासन द्वारा वन विभाग को सूचना देकर बुलाया गया. बाद में मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी पर नियंत्रण पाया. उत्पात मचाने के क्रम में हाथी ने दो पेड़ तोड़ दिये एवं ट्रैक्टर का डाला, मैजिक सहित कई छोटे-छोटे पेड़ को भी उखाड़ कर फेंक दिया. हाथी सनकने की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी.
इस दौरान काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इस संबंध में हाथी मालिक ललन सिंह ने बताया कि महावत रोज की तरह कल सुबह बनास नदी में पानी पिलाने ले गया था, जिससे हाथी अचानक बेकाबू हो गया. उन्होंने बताया कि बीच बचाव करने में दो लोग जख्मी हुए हैं.
हालांकि हाथी बेकाबू होने से ज्यादा नुकसान तो नहीं पहुंचा, लेकिन दो विशाल मजबूत पेड़ व ट्रैक्टर का डाला, मैजिक गाड़ी समेत छोटे-छोटे कई पेड़ उखाड़ दिये. महावत बबन अपनी जान बचाकर भाग निकला. हाथी मालिक के बेटा विनोद सिंह ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय प्रखंड प्रशासन को दी, उसने पटना से वन विभाग की टीम को सूचित किया. टीम हाथी को काबू में करने के लिए मौके पर पहुंची और टिकुलाइजर से हाथी को बेहोश कर के काबू पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें