17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे के स्मार्ट कार्ड से अब खरीद सकेंगे रेल टिकट

आरा : दानापुर रेल मंडल में अब रेलवे में भी स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि यह कार्ड दूसरे रेल मंडल में काम कर रहा है. लेकिन यह सुविधा दानापुर रेल मंडल में जल्द काम करने लगेगी. रेलवे की तरफ से जारी स्मार्ट कार्ड से आप न केवल अनारक्षित टिकट तीन दिन पहले […]

आरा : दानापुर रेल मंडल में अब रेलवे में भी स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि यह कार्ड दूसरे रेल मंडल में काम कर रहा है. लेकिन यह सुविधा दानापुर रेल मंडल में जल्द काम करने लगेगी.

रेलवे की तरफ से जारी स्मार्ट कार्ड से आप न केवल अनारक्षित टिकट तीन दिन पहले खरीद सकते हैं, बल्कि आरक्षित टिकट भी बुक करा सकते हैं. इतना ही नहीं, इस कार्ड से रेलवे स्टेशन स्थित रिटायरिंग रूम की बुकिंग भी होगी. रेल सूत्रों के अनुसार हाजीपुर रेलवे जोन ने इसका नाम गो-इंडिया स्मार्ट कार्ड नाम दिया है.
आरा स्टेशन पर इस कार्ड से टिकट खरीदने के लिए अलग से काउंटर भी खोले जायेंगे. जहां तत्काल टिकट भी बुक कराया जा सकता है. खुले पैसे की समस्या व लंबी-लंबी लाइन में लगकर टिकट कटाने की समस्या से रेलवे स्टेशन पर अब राहत मिलेगी. गो-इंडिया स्मार्ट कार्ड आम लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है. रेलवे मंत्रालय की योजना है कि गो-इंडिया स्मार्ट कार्ड को रेलवे के छह जोन में इस्तेमाल में लाया जाये.
इसके तहत नयी दिल्ली-मुंबई व नयी दिल्ली-कोलकाता सेक्शन के 11 स्टेशनों पर इस योजना के लिए चुना गया था. इसके बाद हाजीपुर रेलवे जोन के पटना, धनबाद, मुगलसराय, गया, आरा, बक्सर, बिहारशरीफ जैसे स्टेशन पर प्रयोग करने की अनुमति मिल चुकी है.
स्मार्ट कार्ड की कीमत होगी 50 रुपये
स्मार्ट कार्ड की कीमत 50 रुपये है और 5000 रुपये तक रिचार्ज किया जा सकता है. अधिकतम बैलेंस 10,000 रुपये हो सकती है. अगर आपने टिकट लिया और किसी कारण से यात्रा नहीं कर रहे हैं, तो टिकट निरस्त होने पर पूरा रिफंड वापस स्मार्ट कार्ड में चला जायेगा. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि टॉप-अप मूल्य पर पांच प्रतिशत अतिरिक्त रकम स्मार्ट कार्ड में मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें