18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएओ पर कुर्की का नोटिस जारी करने का िदया आदेश

आरा/सीवान : सीवान के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एके त्रिपाठी की अदालत ने तत्कालीन जिला कृषि पदाधिकारी संजय नाथ तिवारी के खिलाफ कुर्की का नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है. डीएओ श्री तिवारी इस समय आरा में कार्यरत हैं. बता दें कि जिला कृषि कार्यालय का एक दलित कर्मचारी सलेमपुर मुहल्ला महादेवा ओपी थाने […]

आरा/सीवान : सीवान के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एके त्रिपाठी की अदालत ने तत्कालीन जिला कृषि पदाधिकारी संजय नाथ तिवारी के खिलाफ कुर्की का नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है. डीएओ श्री तिवारी इस समय आरा में कार्यरत हैं.
बता दें कि जिला कृषि कार्यालय का एक दलित कर्मचारी सलेमपुर मुहल्ला महादेवा ओपी थाने के हीरालाल राम ने 25 सितंबर, 2010 को सीजेएम कोर्ट में यूपी के कुशीनगर जिले के अमवा बुजुर्ग निवासी संजय नाथ तिवारी, तत्कालीन प्रखंड कृषि पदाधिकारी आंदर व असांव थाने के सहसरांव निवासी संपत भगत के खिलाफ 2008 से 2010 तक कृषि यंत्र के लिए सरकारी राशि गबन करने के मामले में परिवाद दाखिल कराया था. इस मामले में कोर्ट ने 17 नवंबर, 2011 को तीनों आरोपितों के खिलाफ आयी गवाही व सुनवाई के बाद संज्ञान लिया था.
इसके बाद तीनों आरोपितों ने अपनी-अपनी जमानत करा ली थी. इस मामले में श्री तिवारी की जमानत 12 जुलाई, 2018 को अधिवक्ता द्वारा पैरवी नहीं किये जाने के कारण कोर्ट द्वारा बंध पत्र रद्द कर दिया गया.
उसके बाद उनके खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानतीय वारंट निर्गत करने का आदेश दिया था. बावजूद श्री तिवारी न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए. इस पर कोर्ट ने एसपी नवीन चंद्र झा के माध्यम से छह फरवरी को स्मार पत्र प्रेषित कराया था. मंगलवार को कोर्ट ने कुर्की का नोटिस चिपकाने का आदेश दिया है.
स्कूल परिसर में खड़ा वाहन धू-धू कर जला
नगर के कटेया रोड स्थित एक निजी स्कूल परिसर में खड़े वाहन में आग लग जाने से वाहन धू-धू कर जल गया. हालांकि वाहन पूरी तरह खाली था. कटेया रोड स्थित अल्फा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का मैजिक वाहन छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ कर वापस स्कूल परिसर में जैसे ही खड़ा हुआ आग लग गयी. स्कूल प्रबंधन ने जैसे-तैसे आग को बुझाया, तब तक वाहन पूरी तरह से जल कर नष्ट हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें