महाराजगंज : अनुमंडल में व्यवहार न्यायालय खुलवाने के लिए अधिवक्ता 22 दिन से भूख हड़ताल पर हैं. अब इनके साथ देने के लिए सीवान के अधिवक्ता भी साथ देने लगे हैं. सीवान कोर्ट के वकील सतेंद्र सिंह ने कहा महाराजगंज में सरकार व हाइकोर्ट के आदेश का बावजूद कोर्ट नहीं खुलना दुर्भाग्यपूर्ण बात है. जब कोर्ट और सरकार अपने वादे से मुकर जाये तो समाज व देश में फिर कौन रह जायेगा. हमारे डीएम द्वारा भी सार्थक पहल सराहनीय है.
सभी की सोंच भी अच्छी हैं लेकिन महाराजगंज के हमारे साथी धोखा खाना नहीं चाहते हैं. 2015 में 25 मई की तारीख कोर्ट उद्घाटन की तिथि मुकर्रर थी, लेकिन उद्घाटन नहीं हो पाया. इस बार अधिवक्ता साथी उद्घाटन के साथ अनशन तोड़ने का ठान रखे हैं. कोर्ट का काम बंद होने से हमारे साथियों के सामने आर्थिक तंगी है.
मगर व्यवहार न्यायालय खुलवाने में सब कुछ कुर्बानी देने को तैयार हैं. वहीं अधिवक्ता संघ के सचिव दिनेश कुमार ने कहा हम अब अकेले नहीं सीवान के अधिवक्ता भी साथ हैं हमारी मांगे अवश्य पूरी होगी. धरने में अधिवक्ता बसंत कुमार उपाध्याय, जय प्रकाश सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, गजेंद्र सिंह, वशिष्ठ कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, अखिलेंद्र सिंह, उमाकांत यादव, रश्मि कुमारी, केके सिंह, आमोद कुमार भानू, प्रमोद कुमार सिंह, चितरंजन सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रेमनाथ प्रसाद, करुणाकान्त सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, रविकांत उपाध्याय, अजय कुमार सिंह, भारत भूषण भाष्कर, मिथिलेश कुमार सिंह, विजय तिवारी व राकेश सिंहआदि शामिल थे.