आरा : बक्सर से फतुहा जा रही 63262 डाउन पैसेंजर ट्रेन बुधवार की सुबह बर्निंग ट्रेन बनने से बाल-बाल बच गयी. सुबह करीब 5 बजकर 44 मिनट पर यह ट्रेन रघुनाथपुर व बनाही रेलवे स्टेशन के बीच स्थित सिकरिया हॉल्ट से बनाही के लिए खुली. इसी बीच किसी ने चेनपुलिंग कर दी. इसके कारण प्रेशर निकलने लगा, लेकिन ट्रेन रुकी नहीं है. बनाही रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्रासिंग से पहले ही अचानक ब्रेक जाम हो गया और ट्रेन अपने-आप खड़ी हो गयी. इसके बाद ट्रेन आगे नहीं बढ़ पा रही थी. इधर, ब्रेक से चक्का के रगड़ खाने की वजह से बोगियों में धुआं भर गया. यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. लोग चलती ट्रेन कूद कर भागने लगे. ट्रेन के ड्राइवर के करीब एक घंटे के मशक्कत के बाद ब्रेक रिलीज हुआ.
इसके बाद ट्रेन बनाही रेलवे स्टेशन पर पहुंची. यात्रियों ने बताया कि ब्रेक से चक्का जाम हो गया था. ड्राइवर के लाख प्रयास के बाद भी ट्रेन आगे नहीं बढ़ पा रही थी. ब्रेक के चक्के से पकड़ने के कारण पूरी बोगियों में धुआं भर गया था. इधर, शटल पैसेंजर ट्रेन का चक्का जाम होने से डाउन लाइन में आ रही ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. इसके कारण अजीमाबाद-पटना एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें बिना ठहराव वाले स्टेशनों पर रुकी रही. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें-
VIDEO में देखिए, बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर रेल इंजनों की आपस में टक्कर, परिचालन बाधित