15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO : बिजली सप्लाई को लेकर हजारों ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक किया जाम, दिल्ली-हावड़ा रूट बाधित

आरा: बिजली नहीं रहने से एक सप्ताह से परेशानी झेल रहे ग्रामीणों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा. दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के कारीसाथ रेलवे स्टेशन के समीप पटना साहिब शटल को रोक आक्रोशित लोगों ने ट्रैक जाम कर दिया. पटरियों पर ही टायर जला कर प्रदर्शन किया. सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुआ विरोध […]

आरा: बिजली नहीं रहने से एक सप्ताह से परेशानी झेल रहे ग्रामीणों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा. दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के कारीसाथ रेलवे स्टेशन के समीप पटना साहिब शटल को रोक आक्रोशित लोगों ने ट्रैक जाम कर दिया. पटरियों पर ही टायर जला कर प्रदर्शन किया. सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुआ विरोध करीब ढाई घंटे तक चला. इस दौरान परिचालन ठप रहा. महानंदा सुपरफास्ट, फरक्का, संघमित्रा, तूफान एक्सप्रेस, अहमदाबाद पटना स्पेशल, सासाराम-पटना पैसेंजर समेत एक दर्जन से अधिक ट्रेनें जहां-तहां रुकी रही.



बक्सर और पटना रेलखंड पर ट्रेनों को पूर्णत: रोक दिया गया था. इससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई. साथ ही आरा पर भी यात्रियों को काफी देर तक ट्रेन का इंतजार करना पड़ा. इंस्पेक्टर अजय शंकर पटेल ने बताया कि रेल परिचालन बाधित कराने वाले लोगों की पहचान फोटो व विडियोग्राफी से कर गिरफ्तारी की जायेगी.



रेल ट्रैक पर ग्रामीणों के साथ सैकड़ों छात्र केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. छात्र रेलवे के कारण बिजली कनेक्शन खराब होने का आरोप लगाते हुए अविलंब उपाय निकालने की मांग कर रहे थे. मौके पर पुलिस बल के साथ डीएसपी एसएन राम पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों की मांग से संबंधित ज्ञापन लिया. कहा कि वे इसे रेलवे बोर्ड को भेजेंगे, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण व छात्र दानापुर रेल मंडल के डीआरएम को मौके पर बुलाने पर अड़े थे.



जानकारी के मुताबिक नवादा बेन, कारीसाथ, मसाढ़ और कौरा गांव के लोगों ने ट्रैक पर स्लीपर रख कर ट्रैक को जाम कर दिया. जाम का यह सिलसिला सुबह 9 बजे तक चला. आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों ने छात्रों से कहा कि डीआरएम जब आरा आयेंगे, तब अापके प्रतिनिधिमंडल को बुला उनसे बात करायी जायेगी. इसके बाद 9 बजे छात्र आंदोलन समाप्त कर ट्रैक से हटे.

यह भी पढ़ें-
BJP नेता हत्याकांड : NDA का शाहाबाद बंद सफल, शहर से प्रखंड तक दिखा असर

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel