24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा, बीमा कंपनी के कर्मियों के सहयोग से तैयार करते थे फर्जी कागजात

भोजपुर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर चोरी के वाहनों और गिरोह के सदस्यों के बारे में पुलिस जानकारी ले रही है. अब तक की जांच में इस मामले में परिवहन विभाग और इंश्योरेंस कंपनी के कुछ कर्मियों की संलिप्तता सामने आ रही है

भोजपुर पुलिस ने बिहार और झारखंड में चार पहिया वाहनों की चोरी करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से झारखंड और बिहार से चोरी किये गए छह चार पहिया वाहनों को भी बरामद किया गया है. उनमें पांच स्कॉर्पियो और एक अर्टिगा कार शामिल हैं. कई वाहनों के फर्जी कागजात, विभिन्न कार्यालयों के कई मुहर और काफी संख्या में रजिस्टर और मोबाइल सहित अन्य सामान भी जब्त किये गये हैं. गिरोह के सदस्य परिवहन विभाग व इंश्योरेंस कंपनी के कर्मियों की मिलीभगत से चोरी के वाहनों की बिक्री करते हैं.

इन लोगों को किया गया गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधियों में नवादा थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज स्थित रेलवे गुमटी के पास रहने वाला धर्मेंद्र कुमार, जगदीशपुर थाने के मुंशी टोला निवासी विनोद कुमार, बिहिया निवासी पिंटू कुमार, रंजीत कुमार और बक्सर के नया भोजपुर निवासी मो अमजद शामिल हैं. सभी को आरा नवादा और बिहिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. मूल रूप से बक्सर जिले के ब्रह्मपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार गिरोह का सरगना बताया जा रहा है. वह किसी इंश्योरेंस कंपनी में काम करता है.

छह वाहनों की बरामदगी और गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

एसपी प्रमोद कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि नवादा थाना क्षेत्र में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के कुछ सदस्य छिपे हैं. उनके पास चोरी के वाहन भी है. उस आधार पर वाहनों की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एएसपी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम द्वारा तत्काल छापेमारी शुरू की गयी. इसी क्रम में नवादा और बिहिया थाना क्षेत्र से चोरी के छह वाहनों की बरामदगी की गयी और चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया.

Also Read: बिहार के पुलिसकर्मियों को नवंबर महीने में नहीं मिलेगी छुट्टी, पुलिस मुख्यालय ने आदेश किया जारी

परिवहन विभाग और इंश्योरेंस कंपनी के कुछ कर्मियों की संलिप्तता

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार पांचों अपराधियों से पूछताछ कर चोरी के अन्य वाहनों और गिरोह के बाकी के सदस्यों के बारे में जानकारी ली जा रही है. अब तक की जांच में इस मामले में परिवहन विभाग और इंश्योरेंस कंपनी के कुछ कर्मियों की संलिप्तता सामने आ रही है. पूरे मामले की गहन छानबीन की जा रही है. संलिप्तता सामने आने पर कर्मियों के खिलाफ भी विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी. टीम में नवादा थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत, एसआइ चंदन भगत और जिशान अशरफ सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.

दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के कागजात को फर्जी तरीके से एडिट कर चोरी के वाहनों का बिक्री करता था गिरोह

भोजपुर पुलिस के हत्थे चढ़े वाहन चोर गिरोह के सदस्य काफी शातिर हैं. गैंग के सदस्यों द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के कागजातों को एडिट कर फर्जी कागज तैयार किया जाता था. उसके बाद गैंग के सदस्य फर्जी कागजात के आधार पर चोरी के वाहनों की बिक्री की जाती थी. उस काम में परिवहन विभाग और इंश्योरेंस कंपनी के कर्मियों की मदद ली जाती थे. चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी और पूछताछ में यह बात सामने आयी है. एसपी ने बताया कि मूल रूप से बक्सर का निवासी धर्मेंद्र कुमार किसी इंश्योरेंस कंपनी में काम करता है. वह उन दुर्घटनाग्रस्त वाहन जो चलने की स्थिति में नहीं है. उनके कागजातों को डीटीओ ऑफिस के कर्मियों की मिलीभगत से एडिट कर फर्जी ऑनर बुक आदि तैयार करता था. उसके बाद उसी फर्जी कागजात के आधार पर चोरी के वाहनों को बेच देते थे. गिरोह द्वारा खासकर सेकेंड हैंड कार खरीदने वालों को गाड़ियां बेची जाती थी. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि गिरोह द्वारा अबतक कितनी गाड़ियों की चोरी की जा चुकी है और कितनी बेची गयी है. बता दें कि भोजपुर के विभिन्न इलाकों से पिछले दिनों चार पहिया वाहनों की खूब चोरी हुई है.

Also Read: बक्सर: सड़क हादसे की सूचना पर जा रही पुलिस गाड़ी ने कई लोगों को रौंदा, गुस्साये लोगों ने पुलिस पर किया हमला

सरगना धर्मेंद्र के जरिये गिरोह का खुलासा करने में पुलिस को मिली सफलता

एसपी ने बताया कि सूचना मिली कि झारखंड के दुमका समेत अन्य शहरों से चुरायी गयी लग्जरी गाड़ियों को बिहार के भोजपुर समेत अन्य शहरों में बिक्री की जा रही है. इस दौरान स्कॉर्पियो चोरी के सिलसिले में दुमका पुलिस की टीम आरा पहुंची. उसके बाद एएसपी चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा नवादा थाना क्षेत्र के पासवान चौक के समीप से चोरी की स्कार्पियो के साथ बक्सर के ब्रह्मपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार और जगदीशपुर थाने के मुंशी टोला निवासी विनोद कुमार को गिरफ्तार किया गया. दोनों की निशानदेही पर बिहिया समेत अन्य जगहों से चोरी की चार स्कार्पियो और एक अर्टिगा कार बरामद की गयी. उस दौरान गिरोह के तीन अन्य सदस्यों पिंटू, रंजीत और अमजद को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार धर्मेंद्र के आरा शहर के ओवरब्रिज के पास स्थित घर और आफिस में छापेमारी के दौरान दर्जनों फर्जी मुहर, आनर बुक, आईडी और रजिस्टर जब्त किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें