भागलपुर में सीडीपीओ को मोबाइल पर धमकी देने और अश्लील मैसेज भेजने के आरोपित एक उपप्रमुख की गिरफ्तारी हुई है. घटना गोपालपुर की सीडीपीओ संगीता कुमारी से जुड़ा हुआ है. बुधवार को आरोपित उपप्रमुख बाबूमणि यादव उर्फ कमांडो यादव को गिरफ्तार किया गया है. सीडीपीओ ने इस मामले को लेकर केस दर्ज किया था. आरोपित पहले से कई संगीन मामलों में आरोपित रहा है.
केस दर्ज कराने के बाद आरोपित गिरफ्तार
सीडीपीओ संगीता कुमारी को धमकी देने और आपत्तिजनक मैसेज भेजने के मामले में थाना की पुलिस ने प्रखंड के उपप्रमुख कमलाकुंड निवासी बाबूमनि यादव उर्फ कमांडो को गिरफ्तार किया. इसके खिलाफ सीडीपीओ ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. कमांडो यादव पंचायत समिति सदस्य के पद पर जीत दर्ज करने के बाद प्रखंड का उपप्रमुख बन गया. कमांडो के खिलाफ हत्या सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं. इन दिनों वह जमानत पर जेल से बाहर है.
क्या है मामला
सीडीपीओ का आरोप है कि कमांडो ने दो जून की रात अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें धमकी दी थी. जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल एसडीओ को दे दी थी. जिसके बाद एसडीओ ने पुलिस को कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
तीन प्रखंडों के प्रभार में सीडीपीओ
सीडीपीओ ने कमांडो के खिलाफ गोपालपुर थाना में आवेदन दिया था. सर्किल इंस्पेक्टर मार्कंडेय सिंह उससे पूछताछ कर रहे हैं. इधर सीडीपीओ अपने साथ हुए बर्ताव से काफी आहत हैं. वह तीन दिनों से छुट्टी पर हैं. वह पिछले कई वर्षों से तीन प्रखंडों के प्रभार में हैं.
कहते हैं थानाध्यक्ष
सीडीपीओ को धमकी देने व अश्लील मैसेज भेजने के मामले में थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि आइटी एक्ट के तहत कमांडो यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका आपराधिक इतिहास रहा है.
Posted By: Thakur Shaktilochan