10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैंडिस कंपाउंड : वॉकिग ट्रैक को दुरुस्त करने के लिए महीनों पहले गिराया टाइल्स, काम शुरू नहीं

स्मार्ट सिटी से बने प्रोजेक्ट के रखरखाव में अभी से कमी दिखनी लगी है.

वरीय संवाददाता, भागलपुर

स्मार्ट सिटी से बने प्रोजेक्ट के रखरखाव में अभी से कमी दिखनी लगी है. इसके पीछे कई कारण है, जिसमें गठित सोसाइटी का विधिवत संचालित नहीं होना प्रमुख है. यही वजह है कि सैंडिस कंपाउंड के वॉकिंग ट्रैक को दुरुस्त करने के लिए महीनों पहले गिराया टाइल्स अबतक नहीं बदला जा सका है. वॉकिंग ट्रैक जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है. बहुत पहले ही मरम्मत की आवश्यकता पड़ गयी थी, जब स्थायी समिति सदस्यों ने वॉकिंग ट्रैक का निरीक्षण किया था और गुणवत्तापूर्ण कार्यों पर सवाल उठाया था. स्मार्ट सिटी ने एजेंसी से कहा भी था कि ट्रैक को दुरुस्त करें. इसके बाद स्मार्ट सिटी कंपनी का ध्यान हट गया, तो वह भी मरम्मत कार्यों का भुला दिया. नतीजतन, परेशानी सुबह-शाम टहलने आने वाले शहर के लोगों हो रही है. टहलने के दौरान ठोकर लगने से कदम डगमगा जा रहा है. गिरने से लोग बच रहे हैं. इस संबंध में स्मार्ट सिटी कंपनी के पीआरओ पंकज कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत करायी जायेगी. इसके लिए निर्माण एजेंसी से कहा जायेगा कि वह यथाशीघ्र काम शुरू करें.

नगर निगम : सभी विभागाें के ऑफलाइन कार्य जल्द ही बंद हाेंगे

नगर निगम के सभी विभागाें का काम अब ऑफलाइन नहीं होगा. यानी, ऑफलाइन कार्य जल्द ही बंद हाेंगे. जन्म-मृत्यु शाखा, जलकल, म्यूटेशन, नक्शा, आवास याेजना, सामाजिक कल्याण, याेजना, स्वास्थ्य समेत अन्य विभागाें के जरूरी कागजात कंप्यूटराइज्ड होंगे. इसको कमांड एंड कंट्राेल सेंटर की बिल्डिंग से जाेड़ा जायेगा. वहां के साॅफ्टवेयर में इन कागजाताें काे इंस्टाॅल करने के बाद माेबाइल ऐप से लाेग अपना कामकाज करवा सकेंगे. निगमकर्मियाें काे पहले ट्रेनिंग दी जायेगी. इसके बाद यह कार्य हाेगा. इसके लिए बैठक हाे चुकी है. संभव है कि नगर आयुक्त के छुट्टी पर से लौटने के बाद इस दिशा में कार्य करने का निर्देश जारी कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें