सन्हौला थाना क्षेत्र ताड़र गांव में शनिवार रात गाय चोरी करने आये युवक की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी. जख्मी युवक गोराडीह थाना क्षेत्र छोटी जमीन गांव के मो साजो (30) पिता मो असलम की इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर अज्ञात की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार गांव में एक व्यक्ति की चोर-चोर कह कर पिटाई कर दी थी. उसे सन्हौला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत गंभीर देख उसे मायागंज रेफर किया गया. मायागंज में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. इस मामले में सन्हौला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ताड़र गांव के मंगल सिंह व तपस्वी नाथ झा को गिरफ्तार कर लिया है. सन्हौला थानाध्यक्ष रुपेश कुमार ने बताया कि चौकीदार महेश पासवान के बयान पर सन्हौला थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शनिवार की रात ताड़र गांव के चौकीदार को सोये अवस्था में जगा कर कुछ लोगों ने लाया कि गाय चोरी मामले में एक युवक को कुछ लोग पीट रहे हैं. चौकीदार सूचना पर जख्मी के पास गया और इसकी सूचना सन्हौला पुलिस को दी. सन्हौला पुलिस की गश्ती गाड़ी ताड़र गांव पहुंच कर जख्मी युवक को इलाज के लिए सन्हौला अस्पताल ले गयी. हालत गंभीर देख सन्हौला पुलिस ने ही युवक को मायागंज भागलपुर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
पीरपैंती में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला
पीरपैंती इशीपुर थाना क्षेत्र के कटहल टोला में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला हुआ है. उत्पाद विभाग की टीम शराबियों और शराब की अवैध ढुलाई करने वालों की चेकिंग कर रही थी,जहां टीम पर हमला हुआ. हमले में पुलिस गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है. कुछ सामाजिक तत्वों ने गाड़ी पर हमला करके उसका शीशा तोड़ दिया. टीम ने इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी. इशीपुर थाना पुलिस की टीम गश्ती गाड़ी के साथ वहां पहुंची. एसआई ब्रजेश सिंह सहयोगी विकास कुमार के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया. इशीपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. घायल उत्पाद विभाग की टीम के सदस्यों का इलाज रेफरल अस्पताल में हो रहा है. मद्द निषेध थानाध्यक्ष कहलगांव राजेश कुमार ने बताया कि संध्या बाघमारा चौक के समीप जांच चल रही थी.असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया. चार शराबियों को पकड़ा गया था.उसको ही छुड़ाने के प्रयास में हमला किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

