टीएमबीयू में डिग्री लेने के लिए शनिवार को छात्र-छात्राओं की बड़ी संख्या में भीड जुट गयी. करीब एक हजार की संख्या में विद्यार्थी परीक्षा विभाग के काउंटर पर कतार में खड़े होकर डिग्री मिलने का इंतजार करने लगे. भीड़ के कारण काउंटर के बाहर धूप से परेशान छात्र-छात्राओं ने व्यवस्था को लेकर आक्रोश प्रकट किया. दूसरी तरफ डिग्री देने वाले कर्मियों को भी नाम पुकारने पर परेशानी हो रही थी. कर्मचारी द्वारा विद्यार्थी का नाम पुकारने पर संबंधित विद्यार्थी भीड़ के कारण काउंटर पर नहीं पहुंच पा रहे थे. व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर कतार में लगे विद्यार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया. मामला बिगड़ता देख विवि प्रशासन ने विवि थाना पुलिस को मौके पर बुलाया और हंगामा कर रहे विद्यार्थियों को शांत कराया. छात्र दरबार स्थगित
छात्र-छात्राओं ने बताया कि छात्र दरबार में डिग्री के लिए आवेदन किया था. शनिवार को सुबह दस बजे से ही विवि में आये हुए हैं. सीनेट हॉल के बाहर छात्र दरबार के आयोजन को लेकर इंतजार कर रहे थे, तभी जानकारी दी गयी कि बाढ़ के कारण छात्र दरबार स्थगित है. काउंटर से डिग्री का वितरण किया जा रहा है. वहां गये, तो भारी संख्या में छात्र-छात्राओं की लंबी भीड़ लगी थी. डिग्री मिलेगा, या नहीं, इसकी जानकारी नहीं दी जा रही थी. मात्र तीन काउंटर से ही डिग्री दी जा रही थी. जबकि करीब एक हजार विद्यार्थी काउंटर के बाहर थे.
सीनेट हॉल का ताला खोलने में लगा आधा घंटा
विद्यार्थी व अधिकारियों को करीब आधे घंटे तक सीनेट हॉल के बाहर खड़े होकर इंतजार करना पड़ा. इसी बीच परीक्षा नियंत्रक ने इंजीनियर शाखा के कर्मी को जल्द चाबी लाने के लिए कहा. कर्मी का कहना था कि इंजीनियर से अनुमति लेने के बाद ही हॉल खुलेगा. इस बाबत परीक्षा नियंत्रक नाराज हो गये. फिर प्रॉक्टर ने संबंधित कर्मी से कहा कि विवि में एक हजार विद्यार्थियों का हुजूम है. विधि व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है, तो इंजीनियरिंग शाखा की जिम्मेवारी होगी. इसके बाद कर्मी ने सीनेट हॉल खोलवाया. फिर प्रॉक्टर, परीक्षा नियंत्रक ने संयुक्त रूप डिग्री प्रदान की. बताया कि करीब पांच सौ डिग्री का वितरण किया गया. दूसरी तरफ जिन विद्यार्थियों को डिग्री नहीं मिली. परीक्षा विभाग पहुंच कर नाराजगी जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

