27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हड़ताली 952 शिक्षकों का निलंबन वापस हुआ

समान काम समान वेतन की मांग पर हड़ताल पर गये जिले के 952 शिक्षकों का निलंबन शिक्षा विभाग ने वापस ले लिया है. डीपीओ स्थापना सुभाष कुमार गुप्ता ने गुरुवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ को आश्वासन दिया है कि मार्च व अप्रैल का वेतन जारी कर दिया जायेगा. वेतन का बिल 26 मई तक जिला शिक्षा कार्यालय में संबंधित प्रधानाध्यापक जमा कर दें.

भागलपुर : समान काम समान वेतन की मांग पर हड़ताल पर गये जिले के 952 शिक्षकों का निलंबन शिक्षा विभाग ने वापस ले लिया है. डीपीओ स्थापना सुभाष कुमार गुप्ता ने गुरुवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ को आश्वासन दिया है कि मार्च व अप्रैल का वेतन जारी कर दिया जायेगा. वेतन का बिल 26 मई तक जिला शिक्षा कार्यालय में संबंधित प्रधानाध्यापक जमा कर दें. संघ के सदर अनुमंडल सचिव डॉ रविशंकर ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना एवं राज्य संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह से वार्ता कर यह सूचना शिक्षक व शिक्षिकाओं को दी.

जिला शिक्षा पदाधिकारी से मांग की गयी कि विद्यालयों में भी शिक्षकों की उपस्थिति 33% अल्टरनेट डे ही बुलाने का आदेश जारी करें, जिससे लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंस का पालन हो सके. ऐसे शिक्षकों को जिसे कोराना वायरस ड्यूटी में क्वारेंटिन सेंटर पर लगायी जा रही है, उसे पूरी सुरक्षा प्रदान की जाये. महिला शिक्षिकाओं व डिसेबल शिक्षकों को आसपास नजदीकी सेंटर पर ड्यूटी लगायी जाये, क्योंकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट चालू नहीं रहने से उन्हें आने-जाने में परेशानी होगी इस पर विचार किया जाये. जिन शिक्षकों पर तोड़फोड़ व हिंसा के बिंदु पर कार्रवाई की गयी है, वह जारी रहेगा. निलंबन अवधि का जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा. हड़ताल अवधि में जिन शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गयी है, उन्हें अपीलीय प्राधिकार में अपील दायर करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें