जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने आम मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए वीडियो तैयार करने का निर्देश अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था)-सह-नोडल पदाधिकारी (प्रशिक्षण कोषांग) को दिया. साथ ही पीडब्ल्यूडी मतदाताओं, युवा मतदाताओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी शॉर्ट वीडियो तैयार करने का आदेश दिया, ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान में भाग ले सकें. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से तैयारियों का विस्तृत आकलन कर शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा. बैठक में अपर समाहर्ता (विधि-व्यवस्था), अपर समाहर्ता (लोक शिकायत निवारण) सहित कई संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. डाक विभाग के जरिये वितरण किया जा रहा मतदाता पहचान पत्र बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता पहचान पत्र (इपिक) का वितरण डाक विभाग के माध्यम से किया जा रहा है. इस पर जिलाधिकारी ने डाक अधीक्षक को वितरण की प्रगति का दैनिक प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. डिस्पैच और काउंटिंग सेंटर की व्यवस्था जिलाधिकारी ने भवन निर्माण विभाग को डिस्पैच सेंटर एवं काउंटिंग सेंटर परिसर तैयार करने के निर्देश दिये, ताकि मतदान कर्मियों और प्रत्याशियों के एजेंटों को स्थल संबंधी जानकारी स्पष्ट रूप से मिल सके. उन्होंने बताया कि डिस्पैच सेंटर पर सुधा डेयरी का स्टॉल, सीसीटीवी कैमरा और साउंड सिस्टम की भी व्यवस्था की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

