– प्रदेश कार्यकारिणी में जगह पाने व विधान परिषद के रिक्त सीटों पर नजर
ललित किशोर मिश्र, भागलपुर14 जनवरी को खरमास खत्म होते ही भाजपा में राजनीतिक सरगर्मी शुरू हो गयी है. बिहार में मंत्रिमंडल व प्रदेश भाजपा की नयी कार्यकारिणी को लेकर हलचल तेज हो रही है. विधान परिषद के रिक्त हुए सीट के रास्ते मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए पार्टी नेताओं की लामबंदी तेज हो गयी है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश कार्यकारिणी में जगह पाने के लिए पार्टी नेताओं ने संपर्क भी शुरू कर दिया है. इसी सप्ताह भागलपुर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष पार्टी पदाधिकारियों की ओर से जमकर स्वागत किया गया है. विधानसभा चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष संजय सरागवी के चुनाव प्रचार में भागलपुर के कई नेता दरभंगा भी गये थे.इस बार के प्रदेश कार्यकारिणी में भागलपुर के नेताओं को जगह दिलाने में जिला के कई नेताओं की अहम भूमिका होगी. लगभग 15 साल बाद भागलपुर विधानसभा सीट पर भाजपा की जीत हुई है. भाजपा के नगर विधायक रोहित पांडे की प्रदेश कार्यकारिणी के गठन में भागलपुर के नेताओं को जगह मिले इसकी कोशिश में रहेंगे. वहीं जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, अर्जित शाश्वत चौबे की भी भूमिका कहीं न कहीं रहेगी.– जिले के कई नेताओं की चाहत, प्रदेश में मिले जगह
प्रदेश कार्यकारिणी में जगह की चाहत रखने वाले नेताओं की लंबी लिस्ट है. जिसमें डॉ प्रशांत विक्रम, पवन मिश्रा, गौतम कुमार उर्फ बंटी यादव, ओम भास्कर, दीपक शर्मा, योगेश पांडे झूलन, नितेश सिंह सहित कई शामिल हैं. इनमें से कुछ ऐसे हैं जो पहले भी प्रदेश कमेटी में रह चुके हैं.– विधान पार्षद के रिक्त हुए सीट पर कई नेताओं के नाम की चर्चा
भाजपा के कई विधान पार्षदों को इस बार पार्टी ने विधानसभा चुनाव लड़ाया. उनके जीतने के बाद सीटें रिक्त हुईं है. इसके अलावा भी कुछ सीटें रिक्त हुई है. इन सीटों पर भी जिले के नेताओं की नजर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

