12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, दी सजगता की चेतावनी

सुलतानगंज थानाध्यक्ष, बाथ थानाध्यक्ष व अकबरनगरथानाध्यक्ष के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला.

सुलतानगंज दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह चौकस है. रविवार को सुलतानगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, बाथ थानाध्यक्ष मंटू कुमार व अकबरनगर में थानाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के मुख्य मार्गों से होते दुर्गा स्थानों का भ्रमण कर जनता को प्रशासन की सजगता का संदेश दिया. पुलिसकर्मियों ने आम लोगों से प्रेम और सद्भाव के साथ दशहरा पर्व मनाने की अपील की. थानाध्यक्ष ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में आपसी सद्भाव बनाये रखना और सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाने के लिए जागरूकता फैलाना था. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर अफवाह फैलाने, किसी की भावना को ठेस पहुंचाने या हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. सन्हौला जयखुट चौक पर दहशत में जी रहे लोगों में विश्वास पैदा करने व दुर्गा पूजा शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर सन्हौला पुलिस ने दोनों जगहों में फ्लैग मार्च निकला. थानाध्यक्ष रूपेश कुमार के नेतृत्व में जयखुट चौक, दिशारथ, खुर्दगुंडी और महेशपुर बिंद टोला में दंगा नियंत्रण पुलिस के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. लोगों से बातचीत कर दहशत से बाहर निकलने और पुलिस आपके साथ होने का विश्वास दिलाया. उधर दुर्गा पूजा को लेकर सन्हौला बाजार में भी फ्लैग मार्च निकला गया. पुलिस थाना से निकल कर भूडीया पूल, कमालपुर पेट्रोल पंप से लेकर प्रखंड चौक तक फ्लैग मार्च निकला. रविवार को जयखुट चौक की स्थिति सामान्य हुई, लेकिन अनहोनी की आशंका के बीच दुकानें खुली. संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की गश्त होती रही. फोटो कैपसन. शाहकुंड मे दुर्गा पूजा को लेकर फ्लैग मार्च करते थानाध्यक्ष व जवान. शाहकुंड थानाध्यक्ष जयनाथ शरण व सजौर थानाध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में दुर्गा पूजा को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च शाहकुंड और सजौर बाजार में निकाला गया. दुर्गा पूजा को लेकर पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी, सुंदरपुर, शेरमारी, लकडाकोल, मेहरपुर में फ्लैगमार्च निकाला गया. लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की गयी. इशीपुर थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च इसीपुर थाना से आरंभ होकर बाराहाट बाजार, बिहार झारखंड बॉर्डर होते बदलूगंज, महेशपुर ,दौलतपुर सहित थाना क्षेत्र के अन्य गांवों से होकर गुजरी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel