12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news युगलदास ठाकुरबाड़ी की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण का विरोध

गनगनियां फतेहपुर गांव में युगलदास ठाकुरबाड़ी की जमीन पर पंचायत सरकार भवन व विवाह भवन बनाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है

गनगनियां फतेहपुर गांव में युगलदास ठाकुरबाड़ी की जमीन पर पंचायत सरकार भवन व विवाह भवन बनाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीण व महंत राजाराम दास ने मंगलवार को स्थल पर पहुंच कर प्रदर्शन किया और अवैध निर्माण को रोकने की मांग की. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि सीओ से अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल कर युगलदास ठाकुरबाड़ी की जमीन पर भवन निर्माण की अनुमति ले ली है. यह कार्रवाई स्थानीय लोगों के अनुसार गलत और अवैध है. ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत भवन और विवाह भवन केवल सरकार की जमीन या दान की गयी जमीन पर ही बनना चाहिए, न कि किसी धार्मिक स्थल की संपत्ति पर. इस संबंध में वीरेंद्र मंडल, सेवायत सहित कई ग्रामीणों ने डीएम और अन्य संबंधित अधिकारियों को आवेदन देकर निर्माण रोकने की मांग की है. आवेदन में महंत, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंसस, अध्यक्ष, क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति के कई सदस्य शामिल हैं. उन्होंने आपत्ति दर्ज कराते हुए जमीन का रसीद संलग्न किया है. ग्रामीणों का कहना है कि सीओ की ओर से अवैध रूप से यह निर्माण कराने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जायेगा. प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर निर्माण को रोकने की मांग की है. महंत और अन्य लोगों ने कहा कि यह केवल एक विरोध नहीं बल्कि न्याय और धार्मिक संपत्ति की रक्षा का प्रयास है. प्रशासन से उचित कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीण आंदोलन करने की चेतावनी दे रहे हैं.

काफी मात्रा में विदेशी शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

सन्हौला पुलिस ने गुप्त सूचना पर मंगलवार को भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रुपेश कुमार ने बताया कि सन्हौला-पंजवारा एसएच-84 करहरिया बजरंगबली मंदिर के पास दिवा गश्ती के क्रम में सीएनजी टोटो और ऑटो ड्राइवर पुलिस को देख कर गाड़ी छोड़ कर भाग गये. पुलिस ने टोटो व ऑटो की जांच की, तो भारी मात्रा में विदेशी शराब मिली. पुलिस ने टोटो पर सवार महिला तस्कर व दोनों गाड़ी को सन्हौला थाना ले गयी. दोनों गाड़ी से कुल 266 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. गिरफ्तार महिला ने अपना नाम गुड़िया खातून(30) पति मो फारुख, ग्राम कुशमारा, थाना हनवारा, जिला गोड्डा, झारखंड बतायी है. अमडंडा पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में एक बाइक से 35 लीटर चुलाई शराब बरामद की है. शराब के साथ उपेंद्र किस्कू पिता पुलिस किस्कू, शिवलाल मुर्मू पिता बाले मुर्मू दोनों ग्राम काझा, थाना अमडंडा को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस तस्करों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel