सायरंग से रवाना होने वाली पहली राजधानी एक्सप्रेस को शनिवार को भागलपुर स्टेशन पर सांसद अजय कुमार मंडल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर स्टेशन अधीक्षक, स्टेशन डॉयरेक्टर, सीडीओ सहित कई अधिकारी उपस्थित थे. पहले ही दिन यह ट्रेन भागलपुर स्टेशन लेट से पहुंची. इस ट्रेन का भागलपुर स्टेशन पहुंचने का नियत समय शाम 6:10 बजे है व 6:15 में रवानगी है, लेकिन यह ट्रेन भागलपुर स्टेशन रात 8:45 बजे आयी व 8:50 बजे रवाना हुई. एक नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंची इस ट्रेन में भागलपुर के कई यात्री सवार हुए. हरी झंडी दिखाने के बाद सांसद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मिजोरम के लोगों को आजादी के बाद यह रेल मार्ग की यह बड़ी सौगात दी है. सांसद ने कहा कि सायरंग-भागलपुर रेलमार्ग में कुल 48 सुरंगें, 55 बड़े पुल शामिल हैं. सायरंग से भागलपुर होते हुए राजधानी का सफर 25 सौ किमी का है जो 44 घंटे में पूरा होगा. भागलपुर से अभी पांच ट्रेनें पूर्वोत्तर राज्य के अलग-अलग जगहों पर जाती हैं. इस मौके पर सांसद के साथ जिलाध्यक्ष भाजपा संतोष कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, नवगछिया जिलाध्यक्ष जदयू वीरेंद्र सिंह, रोशन सिंह, अर्पणा कुमाारी, सांसद के निजी सहायक संदीप मिश्रा, शैलेंद्र सिंह तोमड़ सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

