13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mother’s day: मां की ममता जगी, तो बिगड़ैल पति से छीन लायी बेटा, खुद कर रही परवरिश

Mother's day: समाज में अब भी कई महिलाएं मानसिक, शारीरिक और आर्थिक शोषण की शिकार हो रही हैं, लेकिन इनमें कुछ ऐसी भी महिलाएं हैं, जो शोषण का विरोध कर रही हैं.

Mother’s day: समाज में अब भी कई महिलाएं मानसिक, शारीरिक और आर्थिक शोषण की शिकार हो रही हैं, लेकिन इनमें कुछ ऐसी भी महिलाएं हैं, जो शोषण का विरोध कर रही हैं. ऐसे मामलों में महिलाओं का विद्रोह रूप तब उभर कर सामने आ रहा है, जब उनके बच्चों को उनसे जुदा करने की कोशिश की जाती है या फिर सिर्फ बेटी होने का ताना सुनना पड़ता है. ऐसी कई घटनाएं सदर एसडीओ कार्यालय परिसर में अवस्थित महिला हेल्पलाइन में दर्ज हो रही हैं और महिलाओं को हक मिल भी रहा है. महिला हेल्पलाइन की समन्वयक डॉ श्वेत निशा शर्मा ने बताया कि अब महिलाएं अपने अधिकार के लिए आगे आने लगी हैं, जो समाज के लिए खुशी की बात है.

Also Read: Mother’s day: टेंपो से बेटी को कोचिंग पहुंचा कर दिन भर सवारी ढोती हैं पूनम, पति की जिम्मेदारी भी उठायी आधी लड़ाई जीत ली, आधी बाकी

सबौर प्रखंड के जीरोमाइल के समीप रहनेवाली एक महिला की शादी मुंगेर जिले के तारापुर में हुई थी. गत मार्च में पति ने दहेज में एक लाख रुपये मांगा. महिला जब एक लाख का इंतजाम नहीं होने की बात कही, तो उनसे दो साल का बेटा पति ने छीन लिया और छह माह की बेटी के साथ घर से भगा दिया. महिला ने भागलपुर महिला हेल्पलाइन में आवेदन दी. इस लड़ाई में तटस्थ महिला को तारापुर पुलिस का साथ मिला और पति से बेटा को लेकर साथ ले आयी. अब उनका अभियान पति की गलत आदतों को छुड़ाने के लिए चल रहा है.

Also Read: Unique wedding: ना बैंड बाजा-ना बराती, मात्र 10 मिनट में सात फेरे लेकर एक दूजे के हुए प्रेमी-प्रेमिका अपनी ससुराल में बेटी को दिलाया अधिकार

झारखंड के साहिबगंज जिले की एक महिला की शादी कहलगांव के एकचारी इलाके में हुई थी. महिला ने एक बेटी को जन्म दिया. बेटी के जन्म लेते ही ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया. स्थिति यहां तक पहुंच गयी कि सास-ससुर ने नाता तोड़ मायका भेज दिया. फोन करने पर ले जाने से पति इनकार करने लगे. वियोग में महिला के पिता गुजर गये. आखिरकार वह महिला हेल्पलाइन में मामला दर्ज कराया. लगातार काउंसेलिंग के बाद आज वह ससुराल में रह रही हैं. इस बात का समझौता पत्र बना है कि बच्ची के प्रति कटु शब्द नहीं कहेंगे. शांतिपूर्ण वैवाहिक जीवन गुजारेंगे.

मेहनत करती हूं, ताकि बेटे को कभी कोई कमी ना खले
Undefined
Mother's day: मां की ममता जगी, तो बिगड़ैल पति से छीन लायी बेटा, खुद कर रही परवरिश 2

कंपनी मोहल्ले की काजल भारती मुस्लिम माइनॉरिटी डिग्री कॉलेज से इंग्लिश ऑनर्स कर रही हैं. इनका दो साल एक बेटा है. पति इवेंट फोटोग्राफी करते हैं. अपनी पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए मोहल्ले के दो बच्चों को ट्यूशन देती है. वह कहती हैं कि उन्हें एक ऐसी मां बनना है, जिनके बच्चे को कभी किसी चीज की कमी ना खले. इसी कारण अपने घर के कामकाज, कॉलेज की पढ़ाई और ट्यूशन पढ़ाने में खुद को व्यस्त रखती हैं.

(नोट : इस खबर में हम महिलाओं के नाम नहीं छाप रहे हैं. वजह यह है कि महिला के वैवाहिक जीवन पर कोई असर न पड़े.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें