23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. हावड़ा डिवीजन में नॉन-इंटरलॉकिंग काम के लिए कई ट्रेनें रद्द व कइयों के रुट बदले

हावड़ा डिवीजन के खाना-गुमानी सेक्शन में पाकुड़ स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग के काम के संबंध में प्री नॉन इंटरलॉकिंग काम के कारण कई ट्रेनों को रद्द व कइयों के रुट में बदलाव किया गया है

हावड़ा डिवीजन के खाना-गुमानी सेक्शन में पाकुड़ स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग के काम के संबंध में प्री नॉन इंटरलॉकिंग काम के कारण कई ट्रेनों को रद्द व कइयों के रुट में बदलाव किया गया है. यह कार्य 27 से 30 नवंबर तक होगा.

ये मेमू पैसेंजर ट्रेन कैंसिल

63063 बर्धमान-तीनपहाड़ मेमू ट्रेन 28, 29 व 30 और 63064 तिनपहाड़-बर्धमान मेमू ट्रेन 28, 29 व 30 को कैंसिल रहेगी.

इन मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का बदला रुट

13053 अप हावड़ा-राधिकापुर कुलिक एक्सप्रेस को 26, 27 व 30 को बंदेल-कटवा-अजीमगंज-न्यू फरक्का के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा. जो बंदेल, नवद्वीप धाम, कटवा, सालार, खगराघाट रोड, अजीमगंज, जंगीपुर रोड और न्यू फरक्का स्टेशनों पर रुकेगी. 12363 अप कोलकाता-हल्दीबाड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 27 को व 13173 अप सियालदह-सबरूम कंचनजंघा एक्सप्रेस 30 को नैहाटी लिंक केबिन-बंडेल-कटवा-अजीमगंज-न्यू फरक्का के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा. यह ट्रेन बंदेल, नवद्वीप धाम, कटवा, सालार, खगराघाट रोड, अजीमगंज, जंगीपुर रोड और न्यू फरक्का स्टेशनों पर रुकेगी.

12364 डाउन हल्दीबाड़ी-कोलकाता सुपरफास्ट एक्सप्रेस 28 व 30 को अजीमगंज-कटवा-बंडेल-नैहाटी लिंक केबिन के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा, जो अजीमगंज, कटवा, नवद्वीप धाम, बंडेल और नैहाटी स्टेशनों पर रुकेगी. 13434 डाउन मालदा टाउन- एसएमभीटी बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस 30 को अजीमगंज-नलहाटी-रामपुरहाट के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा, जो अजीमगंज व नलहाटी स्टेशनों पर रुकेगी. 13054 डाउन राधिकापुर-हावड़ा कुलिक एक्सप्रेस 30 को अजीमगंज-कटवा-बंडेल के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा. यह ट्रेन अजीमगंज, कटवा, नवद्वीप धाम और बंडेल स्टेशनों पर रुकेगी. वहीं 13032 डाउन जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस 29 को भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा. यह ट्रेन भागलपुर व दुमका स्टेशनों पर रुकेगी.

इन ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन

53408 जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन 29 2025 को साहिबगंज में शॉर्ट टर्मिनेट होगी. 53403 रामपुरहाट-गया पैसेंजर ट्रेन 30 को रामपुरहाट के बजाय साहिबगंज से व 13425 मालदा टाउन-सूरत वीकली एक्सप्रेस 29 मालदा टाउन से 12:55 बजे के बजाय 15:55 बजे निकलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel