14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. फंदे पर लटकने की वजह से हुई थी मनीषा की मौत

इशाकचक थाना क्षेत्र स्थित व्यायामशाला के पास वाले मोहल्ले में हुई राजन कुमार की पत्नी मनीषा कुमारी की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आयी है

इशाकचक थाना क्षेत्र स्थित व्यायामशाला के पास वाले मोहल्ले में हुई राजन कुमार की पत्नी मनीषा कुमारी की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आयी है. रिपोर्ट और विधि विज्ञान प्रयोगशाला की प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि मनीषा की मौत फंदे पर लटकने की वजह से हुई थी. अब तक की छानबीन के बाद पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि मामला आत्महत्या का है. इशाकचक थानेदार चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुदकुशी की पुष्टि हुई है. मालूम हो कि आठ सितंबर को मनीषा के ससुरालवालों द्वारा ही पुलिस को सूचना दी गयी थी कि मनीषा ने खुदकुशी कर ली है. सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस के पहुंचने तक परिजन मनीषा के शव को फंदे से उतार कर बगल वाले कमरे में रख दिया था. इस कारण मनीषा के मायके पक्ष के कुछ परिजनों को संदेह था कि कहीं मनीषा की हत्या न कर दी गयी हो. हालांकि इस बात को लेकर मनीषा के मायके पक्ष का कोई भी व्यक्ति खुल कर सामने नहीं आया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मनीषा के पति को हिरासत में ले लिया था लेकिन मायके वाले परिजनों द्वारा क्लीन चिट दे दिये जाने के बाद पुलिस ने उसे मुक्त कर दिया था. मालूम हो कि मनीषा ने खुदकुशी से पहले दो पन्ने का सुसाइड नोट भी लिखा था. जिसमें उसने लिखा था कि पति से प्यार नहीं मिलने के कारण वह आत्महत्या कर रही है और इसमें किसी का कोई दोष नहीं है. मालूम हो कि पुलिस ने मनीषा की मोबाइल को जब्त किया था, जानकारी मिली है कि कॉल डिटेल व अन्य छानबीन के दौरान में हत्या की पुष्टि नहीं हुई है. मनीषा अपने पीछे एक सात वर्ष की पुत्री और तीन वर्ष का पुत्र छोड़ गयी है. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel