12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news अनियंत्रित बोलेरो की टक्कर से व्यक्ति की मौत

मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क साधुपुर गांव के समीप सोमवार की शाम करीब 5:30 बजे अनियंत्रित बोलेरो ने गांव के गनौरी यादव के पुत्र सुबोध कुमार यादव(45) रौंद दिया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क साधुपुर गांव के समीप सोमवार की शाम करीब 5:30 बजे अनियंत्रित बोलेरो ने गांव के गनौरी यादव के पुत्र सुबोध कुमार यादव(45) रौंद दिया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सुबोध फोरलेन सड़क के किनारे चौकी पर बैठा था. रसलपुर की ओर से आ रहे नियंत्रित बोलेरो ने चौकी समेत सुबोध को रौद दिया. बोलोरो की ठोकर से कंक्रीट का रोड अवरोधक पांच फिट दूर हट गया. ग्रामीणों के अनुसार बोलेरो चालक शराब के नशे में था. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बोलेरो को राजीव कुमार यादव के बासा से बरामद कर लिया है. सुबोध यादव को तीन पुत्री और दो पुत्र है. पत्नी सुनीता देवी और तीनों पुत्री और छोटे दोनों पुत्रों का रो रो के बुरा हाल था. सुबोध ने एक पुत्री अंशु की शादी की है. दूसरी पुत्री पूजा की शादी नवंबरमें होने वाली थी. पुत्री अंशु रो-रो कर कह रही थी कि जानबूझकर गाड़ी चढ़ा कर पिता की हत्या कर दी गयी है. घटनास्थल पर घोघा थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंच गये हैं. शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि शव को मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम में भेजा जायेगा. बोलेरो जब्त कर लिया गया है. परिजन के आवेदन पर कार्रवाई की जायेगी.

बस से टूटा बिजली का तार, सड़क जाम

जगदीशपुर खिरीबांध में सोमवार की रात करीब नौ बजे एक बस से फंस कर बिजली का एक एलटी तार टूट गया. लोगों ने बिजली विभाग के ऑफिस से संपर्क किया, तो पता चला कि अब सुबह ही इसे ठीक किया जा सकता है. उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों ने इसे तुरंत ठीक करने की मांग कर खिरीबांध के समीप सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा दल बल के साथ पहुंचे और जाम हटाने का प्रयास किया. लोग बिजली का तार अविलंब जोड़ने की मांग पर अड़े रहे. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने मौके पर कनीय अभियंता को फोन किया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे कनीय अभियंता संतोष कुमार बिजली कर्मियों से टूटे तार को जोड़वाने का कार्य प्रारंभ किया. इसके बाद लोगों ने जाम हटा लिया. जाम करीब आधा घंटे तक रहा, इसके बाद यातायात सामान्य हो सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel