बिहार के भागलपुर निवासी एक युवक को आतंकी संगठन गजवा-ए-हिंद के नाम से धमकी भरा खत मिलने से हड़कंप मचा है. जगदीशपुर प्रखंड के फुलवरीया, बैजानी के रहने वाले कुणाल पांडेय को धमकी भरा एक पत्र डाक से भेजा गया. जिसमें धार्मिक मुद्दे का जिक्र करते हुए नुपूर शर्मा मामले से जुड़े उदयपुर के कन्हैयालाल का समर्थन करने के कारण हत्या करने की धमकी दी गयी. पत्र भेजने वाले ने अपना नाम इफरान खान लिखा है.
आगाह करने के लिए भेजा पत्र
धमकी भरे पत्र में कुणाल पांडेय को लिखा गया है कि कन्हैया लाल का साथ देकर अपनी मौत को दावत दे दी. खत में ज्ञानव्यापी मस्जिद मामले का भी जिक्र किया गया है. हिंदुस्तान को इस्लामिक मुल्क बनाने और कुणाल पांडेय को काफिर बताकर धमकी दी गयी है. पत्र में दावा किया गया है कि कन्हैया लाल को भी खत भेजने वाले ने ही मारा है और अब अगला नंबर उसका है. पत्र भेजने की वजह आगाह करने को बताया गया.

पत्र से परिजन बेहद चिंतित
पत्र मिलने के बाद कुणाल पांडेय के घर का माहौल खराब हुआ है. धमकी भरे पत्र से परिजन बेहद चिंतित हैं. इसकी शिकायत कुणाल पांडेय ने बायपास थाने में की. वहीं कुणाल पांडेय के बड़े भाई कुश पांडेय ने इसकी जानकारी सिटी एसपी और डीआइजी को भी दी. पुलिस प्रशासन ने पूरे मामले में जांच का आश्वासन दिया है.