शुक्र ग्रह एक फरवरी तक रहेंगे अस्त, चार फरवरी से शुभ मुहूर्त
14 जनवरी को सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश कर गया और खरमास खत्म हो गया. बावजूद इसके शुक्र ग्रह एक फरवरी तक अस्त होने के कारण मांगलिक कार्यों पर अब भी ब्रेक है. चार फरवरी से शुभ मुहूर्त है, इसलिए पांच फरवरी से शहनाई की गूंज सुनाई देगी.पंडित समीर मिश्रा ने बताया कि शादी-विवाह के लिए गुरु और शुक्र ग्रह का उदित होना और अच्छे योग में होना बेहद जरूरी होता है. इन दोनों में से एक भी ग्रह के नहीं रहने पर शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त नहीं बनता है. फरवरी माह में 12 शादियों का मुहूर्त है.पंडित विजयानंद शास्त्री ने बताया कि शुक्र ग्रह के एक फरवरी तक अस्त रहने के कारण विवाह और अन्य बड़े मांगलिक कार्य 14 जनवरी के बाद भी तुरंत शुरू नहीं हुए. शुभ मुहूर्त का मान चार फरवरी से है.15 मार्च से सूर्य मीन राशि में करेगा प्रवेश, फिर शुरू होगा खरमासपंडित सौरभ मिश्रा ने बताया कि 15 मार्च से सूर्य देव मीन राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे खरमास शुरू हो जायेगा और 14 अप्रैल तक रहेगा, इस दौरान विवाह और गृह प्रवेश वर्जित रहेंगे. उन्होंने बताया कि सूर्य जब धनु या मीन राशि में होते हैं, तब खरमास लगता है. 14 जनवरी को खरमास खत्म हुआ था, लेकिन शुक्र के अस्त होने के कारण विवाह मुहूर्त फरवरी से शुरू होंगे. मार्च में 15 तारीख से नया खरमास शुरू होगा, जो 14 अप्रैल तक चलेगा, जिसके बाद अप्रैल के मध्य से विवाह का सीजन फिर से शुरू होगा. खरमास (या मलमास) के दौरान विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन जैसे शुभ और सांसारिक कार्य नहीं किये जाते हैं. इस दौरान जप, तप, दान-पुण्य और आध्यात्मिक साधना करना उत्तम माना जाता है.उत्तरायण होते ही धूप में आयी तल्खी
सूर्य का मकर राशि में प्रवेश 14 जनवरी को दोपहर 3.07 बजे हो गया. इसके साथ ही सूर्य दक्षियायण से उत्तरायण हो गये. इससे धीरे-धीरे सूर्य की रोशनी तीखी और दिन बड़ा होने लगा.लगन का शुभ मुहूर्तबनारसी पंचांग के अनुसार
फरवरी: चार, पांच, छह, सात, आठ, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 19, 20, 21, 24, 25, 26मार्च: दो, चार, पांच, छह, सात, आठ, नौ, 10, 11, 12, 13, 14मिथिला पंचांग के अनुसार जनवरी : 29फरवरी : पांच, छह, आठ, 15, 19, 20, 22, 25, 26
मार्च : चार, नौ, 11, 13डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

