36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

bhagalpur news.समानता का बोध कराना और करना दोनों जरूरी है : डॉ वीणा यादव

परिधि के महिला दिवस सप्ताह का समापन महिला चौपाल के साथ हुआ

भागलपुर

परिधि के महिला दिवस सप्ताह का समापन महिला चौपाल के साथ हुआ. कला केंद्र में आयोजित महिला चौपाल में कविता, गीत, आपबीती और महिला खेल कूद का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि पूर्व मेयर डॉक्टर वीणा यादव ने कहा कि कानून बनाकर हमें बराबरी का अधिकार दिया गया है लेकिन, सच में अभी तक बराबरी नहीं मिल पायी है. समानता का बोध कराना और करना दोनों जरूरी है और इसकी शुरुआत घर से होनी चाहिए. दिव्या गुप्ता ने कहा कि महिलाओं के सिर्फ हक का सवाल नहीं है बल्कि यह बराबरी का सवाल है. सुषमा ने कहा कि हम कहते रहे हैं देवी नहीं इंसान हैं,औरत मर्द समान हैं. सरिता सिन्हा ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक सामाजिक शैक्षणिक और राजनीतिक दृष्टि से मजबूत होने की जरूरत है. चौपाल में महिलाओं ने मांग किया कि 8 मार्च को सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में छुट्टी घोषित हो और धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक, संपत्ति और राजनीतिक अधिकार में बराबरी मिले.

महिला चौपाल के खेल खंड में ठहाका रेस, कुर्सी रेस और निशानेबाजी में महिलाओ, किशोरियों ने हिस्सा लिया. खेल का संचालन संगीता ने की. शारीरिक परेशानियों के बावजूद कई बुजुर्ग महिलाओं ने भी खेलों में हिस्सा लेकर आनंद उठाया. कहां का रस में रिचा, मृदुल सिंह और रेखा रमन ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लायी. कुर्सी रेस युवती ग्रुप में डॉली स्मृति एवं दिव्या, महिला ग्रुप में शैलजा रजनी एवं अनीता देवी ने प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान लायी. निशानेबाजी में अरुणिमा, दिव्य स्मृति कृषिका आदि ने पुरस्कार पायी. सभी प्रतिभागियों को उर्वशी प्रभाकर, कुमकुम, सरिता सिन्हा और अनीता शर्मा ने पुरस्कृत किया. मौके पर पूनम सिंह कुमारी नीलांजना शारदा श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव, रिचा साह, बबीता सिंह, रेनू गुप्ता, कुमारी श्वेता, रितु मिश्रा, पुष्पा दास गुप्ता दिव्या गुप्ता, सरस्वती देवी, स्मृति सिंह,अरुणिमा सिंह, डोली कुमारी व अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें