28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान शरणागत जीव को अपना स्वधाम प्रदान करते हैं : आचार्य

आचार्य शुभम महाराज ने कहा कि भगवान भक्त के बस में होते हैं.

कहलगांव. श्यामपुर पंचायत अंतर्गत कलगीगंज गांव में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन बुधवार को प्रवचन के दौरान आचार्य शुभम महाराज ने कहा कि भगवान भक्त के बस में होते हैं. हमको ठाकुर जी पर पूर्ण विश्वास होना चाहिए और भक्ति होनी चाहिए. परमात्मा की कृपा हम सभी जीवों पर सहज ही हो जायेगी. परमात्मा की कृपा का अनुभव भी तभी होगा जब हमारा प्रेम ठाकुर जी के चरणों में सच्ची श्रद्धा व निष्ठा के साथ निस्वार्थ भाव से समर्पित होगा. अन्यथा इसके बिना यह अनुभव कदाचित नहीं हो सकता. जो भगवान की शरणागति प्राप्त कर लिया, चाहे वह जितना बड़ा पापी ही क्यों न हो, ऐसे पापियों पर भी ठाकुर जी की कृपा सहजता और सरलता से हो जाती है. भगवान शरणागत जीवन पर कृपा करते हैं और उन्हें अपना स्वधाम प्रदान करते हैं.पंडाल में कथा सुनने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. सुलतानगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पीएचइडी के सहायक अभियंता अंकित कुमार व जेई विकास कुमार ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जल नल योजना के पाइप में मोटर लगा पानी संग्रह करते पकड़ा गया. जेई ने बताया कि कुमैठा पंचायत वार्ड 10 मिश्रपुर में उदय झा व संतोष झा को जल नल योजना में मोटर लगा कर पानी संग्रह करते पकड़ा गया. मोटर खुलवा हिदायत दी गयी कि आगे पुनः इस गलती को न दोहरायेगे. ऐसा करने पर सरकार के निर्देशानुसार पांच हजार रुपये जुर्माना कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. कटहरा पंचायत में वार्ड चार में सरकारी नौकरी करने वाले शिक्षक विदेश्वरी पासवान को जल नल योजना में मोटर लगा पकड़ा गया. हिदायत दे मोटर खोलवा दिया गया. नयागांव पंचायत वार्ड पांच में नल जल योजना के पाइप में पाइप लगा कर पटवन करते पकड़ा गया, जिसे खुलवाया. हिदायत दी गयी कि आगे पाइप लगा कर पटवन करते पकड़े जाने पर कनेक्शन काट नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. रेलवे एक्ट में आधा दर्जन गिरफ्तार सुलतानगंज. रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने विभिन्न आरोपों में छह लोगों को गिरफ्तार किया. आरपीएफ पुलिस ने बताया कि ट्रेन के महिला बोगी में अनाधिकृत सफर करने के आरोप में तीन यात्री को पकड़ा गया. उचित पहचान पर पीआर बांड पर पोस्ट से मुक्त करते रेलवे न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. गंदगी फैलाने के आरोप में एक यात्री को कॉमर्शियल से फाइन किया गया. पूर्व में चेन पुलिंग मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर रेलवे न्यायालय भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें