19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. गंगा के जलस्तर में वृद्धि से नाथनगर के मध्य विद्यालय रसीदपुर के चारों ओर बाढ़ का पानी फैला

गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि से जिले के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि से जिले के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसका असर स्कूलों पर भी पड़ने लगा है. बताया जा रहा है कि नाथनगर के मध्य विद्यालय रसीदपुर के चारों ओर बाढ़ का पानी फैलने लगा है. स्कूल जाने वाले मार्ग पर पानी भरा है. ऐसे में यहां पढ़ने वाले करीब 250 छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को छात्र व शिक्षक चचरी के सहारे स्कूल पहुंचे थे. वहीं, बीईओ मनोज कुमार ने बताया कि नाथनगर प्रखंड में हर साल दर्जनों स्कूल बाढ़ की चपेट में आ जाते है. इसकी जानकारी जिला शिक्षा विभाग को सूचना दी गयी है. कहा कि छात्रों की पढ़ाई बाधित नहीं हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. बता दें कि जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) को बाढ़ प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया है. मुख्यालय के निर्देश के अनुसार बाढ़ से प्रभावित स्कूलों के बच्चों को विशेष चार घंटे की कक्षा संचालित करायी जायेगी. इसके अलावा मध्याह्न भोजन भी अनिवार्य रूप से देने का निर्देश है. वर्ष 2024 के आंकड़ों के अनुसार कुल 163 विद्यालय बाढ़ से प्रभावित हुए थे. उधर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए शिव कुमार वर्मा ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले प्रखंडों के बीईओ को पत्र भेजा है. पत्र में कहा कि प्रखंड में कौन से स्कूल बाढ़ से प्रभावित होते हैं और वैकल्पिक व्यवस्था क्या की गयी है. इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel