34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भागलपुर में बाइक सवार अपराधियों ने फाइनेंसकर्मी को गोलियों से भूना, पुलिस ने जतायी लूटपाट की आशंका

भागलपुर में अज्ञात बाइक सवारों अपराधियों ने फाइनेंसकर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान एलएनटी फाइनेंस कंपनी के पूर्णिया के टीकापट्टी निवासी फील्ड ऑफिसर नकुल कुमार पासवान(30) के रूप में की गयी है.

भागलपुर. जाह्नवी चौक से तेतरी दुर्गा स्थान जानीवाली 14 नंबर सड़क पर गरैया गांव के पास शनिवार सुबह 8.45 बजे अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक फाइनेंसकर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान एलएनटी फाइनेंस कंपनी के पूर्णिया के टीकापट्टी निवासी फील्ड ऑफिसर नकुल कुमार पासवान(30) के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधी लूटपाट के मकसद से आये थे. अपराधियों ने पीछा करने के बाद नकुल को पीछे से गोली मारी. बता दें कि गोपालपुर के डिमहा गांव में एक दिन पहले एलएनटी कंपनी के कर्मी राजेश कुमार ने अपराधियों ने 86,700 रुपये लूट लिये थे. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है.

पिता ने कराया केस दर्ज

वहीं मृतक के पिता उमेश पासवान के आवेदन पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. घटनास्थल से पुलिस ने बाइक, मोबाइल, एक पैर का जूता और एक खोखा बरामद किया. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर बिखरे खून के नमूने एकत्रित किये.

एसपी ने किया घटनास्थल का दौरा 

नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. एसपी ने पुलिस कर्मियों से सघन पूछताछ करने और टावर लोकेशन के आधार पर घटना स्थल पर मौजूद मोबाइल नंबरों का सत्यापन करने का निर्देश दिया है.

सीसीटीवी फुटेज में दिखे अपराधी

एसपी ने ग्रामीण बैंक पहुंच वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की गहन पड़ताल की. सीसीटीवी फुटेज में सुबह 8.46 बजे ग्रामीण बैंक के पास से दो बाइक को जाह्नवी चौक की ओर जाते देखा गया है. एक बाइक पर चार युवक व दूसरी बाइक पर दो युवक सवार थे. दोनों बाइक सवारों पर पुलिस ने हत्या का संदेह जताया है. पुलिस ने फुटेज को भागलपुर, नवगछिया और अन्य सीमावर्ती जिले में सत्यापन के लिए भेजा है.

लूटपाट के मकसद से की गयी हत्या

इस मामले में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने आशंका जतायी और कहा कि है लूटपाट के मकसद से हत्या की गयी है. पुलिस छानबीन कर रही है. जो भी इस घटना में शामिल हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जायेगा.

अपराधियों ने दिया था एक और घटना को अंजाम

गोपालपुर के डिमहा गांव में एक दिन पहले एलएनटी कंपनी के कर्मी राजेश कुमार ने अपराधियों ने 86,700 रुपये लूट लिये थे. राजेश रकम वसूली कर आ रहे थे और बाइक सवार अपराधियों ने मारपीट कर घटना को अंजाम दिया. प्राथमिकी गोपालपुर थाने में दर्ज की गयी थी. आशंका व्यक्त की जा रही है कि उक्त घटना में शामिल अपराधियों का निश्चित रूप से नकुल की हत्या की घटना में शामिल अपराधियों से जुड़ाव है. हालांकि पुलिस इस बिंदु पर भी छानबीन कर रही हैं. सूत्र बताते हैं कि कंपनी का कोई न कोई करीबी जरूर इस मामले में सूत्रधार का काम कर रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उम्मीद है जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें