पिता के हत्यारोपित ने 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग कर नप के पूर्व उपसभापति अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव को जान से मारने की धमकी दी है. रसलपुर के अभिषेक रमण ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. उन्होंने नवगछिया थाना की पुलिस को बताया कि 28 सितंबर की रात वह अपने घर पर थे. नौ बज कर 18 मिनट पर मेरे मोबाइल पर गोपालपुर थाना के लत्तरा का कुख्यात राहुल यादव व्हाट्सअप पर फोन कहा कि मैं राहुल यादव बोल रहा हूं. मैने पूछा कॉल क्यों किये हो, तो उसने गाली गलौज करते हुए कहा कि मिथुन यादव और तेरा पिता की हत्या किया हुआ. एक वर्ष में सभी केस में बेल करा लिये हैं. तुम 20 लाख रुपये दो दिन में भेज दो. नहीं तो पांच दिन में तुमको होटल व घर के बीच में गोली मार देंगे. वह मेरे मोबाइल पर 10 बज कर 35 मिनट व्हाट्सअप पर कॉल करके रंगदारी की मांग करते रहा. मैं भय से कुछ दिन पूर्व राहुल यादव भय से 50 हजार की रंगदारी दिया हूं. फिर भी उसका मन बढ़ते जा रहा है. अब वह 20 लाख रुपये मांग रहा है. बाजार में कई व्यापारी से दो महीने में कई लोगों से राहुल यादव ने रंगदारी ले लिया है. राहुल यादव के भय से कोई केस करने को तैयार नहीं है. सुनने में आ रहा है कि जेल से छूटने के बाद से कटिहार के रवि झा, कुरसेला के मिठू झा और रसलपुर के अजीत यादव के साथ में रह रहा है. पूर्व में मेरे पिताजी की हत्या में राहुल यादव के गैंग के अपराधियों ने कर दिया था. मैं और मेरा परिवार इसके डर से भयभीत व डरा सहमा हुआ है. एसडीपीओ बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए एसआईटी गठित किया गया है. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

