दीपक राव/Exclusive. भागलपुर की जमीन से सोना उपजाने की तकनीक अंग क्षेत्र में दिखने लगी है. खेती-किसानी को नौकरी से बड़ा अवसर के रूप में साबित कर दिखाया पीरपैंती दुबौली के दो भाइयों रमण दुबे व रौनक दुबे ने. 2017 में बड़े पैकेज को छोड़ लेमनग्रास टी व चना मोरिंगा सत्तू का स्टार्टअप शुरू किया. कोरोना काल ने उनके उत्पादों को अवसर प्रदान किया, तीन जिले बांका, भागलपुर व खगड़िया के 500 किसानों को इस स्टार्टअप में जोड़ा. इससे खुद का 40 लाख रुपये सालाना कारोबार और सभी किसानों का प्रतिमाह औसत 1000 रुपये तक आय में बढ़ोतरी हो गयी. इतना ही नहीं उनकी एग्रो-टेक्निक से प्रभावित होकर दो सेलिब्रिटी बॉलीवुड एक्टर नीतू चंद्रा एवं प्रिया पांडेय भी जुड़ गयीं.
किसानों के बाजार की कमी को किया दूर और बनाया लेमनग्रास हर्बल टी एग्रीफीडर ब्रांड
रमण दुबे ने प्रभात खबर से बातचीत करते हुए बताया कि खुद बेंगलुरु से एमबीए करके रियल एस्टेट के स्टार्टअप से जुड़े और 8-10 लाख पैकेज तक नौकरी की, वहीं उनके बड़े भाई रौनक दुबे चेन्नई से बीई करके हिटाची में आठ लाख तक के पैकेज पर नौकरी की. नौकरी में मन नहीं रमा और पीरपैंती में किसानों की बदहाल स्थिति को सुधारने का मन हुआ. दरअसल सरकार की ओर से प्रोत्साहित करके किसानों से लेमन ग्रास की खेती करायी गयी, लेकिन उन्हें बाजार नहीं दिया जा सका. जिन स्थानों पर किसान हतोत्साहित थे, उन्हें फिर प्रोत्साहित किया. इसके लिए वैल्यू एडिशन करके भंडारण की कमी को दूर किया, इनके उत्पादित चीजों को डिमांड वाली चीजों में बदला. किसानों के बीच अवसर पैदा करने के लिए लेमन ग्रास टी और चना-मोरिंगा अर्थात सहजन पत्ती से मिक्स कर सुपरफूड सत्तू तैयार किया. साथ ही लेमनग्रास हर्बल एग्रो फीडर ब्रांड तैयार किया. सत्तू 600 रुपये किलो तक बिक रहे हैं.
ई-कॉमर्स के जरिये पूरे देश में हो रही बिक्री, जुड़े बिहार मूल के यूएस बेस्ड इंवेस्टर
रमण दुबे ने बताया कि लेमन ग्रास टी के दीवाने तो अब देशभर के लोग हैं. इतनी डिमांड है कि अमेजन, फ्लिपकार्ट, माई स्टोर जैसे ई-कॉमर्स के जरिये बिक्री हो रही है, तो खादी मॉल, दिल्ली कनॉट प्लेस के बिहार एंपोरियम व सुपन मार्केट में इन प्रोडक्ट को जगह मिली है. अब बिहार मूल के यूएस बेस्ड के इंवेस्टर जुड़ गये हैं. मई में इन्वेस्टर के साथ मीटिंग यूएस में होगी. लोगों की डिमांड के अनुसार छह फ्लेवर में लेमन ग्रास टी व छह फ्लेवर सत्तू तैयार किये गये हैं. आठ वर्षों से संघर्ष ने रंग लाया ओर अब कंपनी का विजन बढ़ गया है. गुड़, कतरनी चावल, परवल पर इनोवेशन शुरू हो गया है. गल्फ कंट्री व यूरोपीय देशों में इन चीजों की काफी डिमांड है. शीघ्र ही भागलपुर कृषि विभाग के तहत राकेश सिंह के नेतृत्व में बने एग्रो प्वाइंट कृषक प्रोडक्ट कंपनी लिमिटेड एफपीओ को साथ जोड़ने की तैयारी है, ताकि बिजनेस को व्यापक किया जा सके. किसानों के हित में बेहतर कार्य होगा.
Also Read: Exclusive: आइपीएल से पहले टेलीग्राम पर बने सट्टेबाजी के ग्रुप, हर दिन लाखों का खेला जा रहा जुआ