38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus Lockdown : बिहार के भागलपुर समेत तीन जिलों में बैंकिंग के टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव

बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए भागलपुर समेत गोपालगंज व आरा में बैंकिंग के टाइमिंग में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है. भागलपुर में इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. भागलपुर में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बैंकिंग शाखाएं खुला करेगी.

भागलपुर : बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए भागलपुर समेत गोपालगंज व आरा में बैंकिंग के टाइमिंग में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है. भागलपुर में इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. भागलपुर में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बैंकिंग शाखाएं खुला करेगी. वहीं, एक समय में पांच लोगों से ज्यादा की इंट्री भी नहीं मिलेगी. इसके अलावा पांच किमी के दायरे में अगर एक ही बैंक की दो शाखाएं हैं, तो कोई एक खुला रहेगा.

हालांकि, इस निर्णय को ब्रांचों पर छोड़ दिया गया है. वह चाहे तो अल्टरनेट डे खोल सकता है या फिर कलस्टर बनाकर अथवा रोजाना भी खोल सकता है. इधर, बैंक कर्मियों को दो ग्रुप में बांट कर उनसे अल्टरनेट डे ड्यूटी लिया जायेगा.

हर वक्त एटीएम में कैश की होगी व्यवस्था

परिस्थिति चाहे जितनी भी खराब क्यों न हो मगर, एटीएम में कैश की व्यवस्था हर वक्त सुनिश्चित की जायेगी. साथ ही एटीएम को 24 घंटा सातों दिन सेनेटाइज किया जायेगा.

एटीएम से पैसे निकालने और खाते में मिनिमम बैलेंस न होने पर नहीं लगेगा चार्ज

कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन और कर्फ्यू के हालात हैं. इस बीच निर्णय लिया गया है कि किसी भी बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस से भी कम रकम होने पर अगले तीन महीने तक किसी भी तरह का चार्ज नहीं नहीं लगेगा. इसी तरह किसी भी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पर भी किसी तरह का चार्ज नहीं लगेगा.

इसका मतलब है कि आप जितनी बार चाहें दूसरे बैंक के एटीएम से भी पैसे निकाल सकते हैं. यह आदेश भी अगले तीन महीने तक लागू रहेगा. बता दें कि एसबीआइ ने पहले ही अपने ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस को लेकर राहत दे दी है और अब खाते में तय रकम से कम पैसे होने के बावजूद भी कोई चार्ज नहीं लगेगा. अब तक दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए एक तय ट्रांजेक्शन फ्री थे और उसके बाद पैसे निकालने पर चार्ज लगते थे.

आधार पैन लिंक के अलावा आइटीआर की तारीख बढ़ी

आधार पैन लिंक की तारीख बढ़ाने के अलावा आइटीआर की तारीख भी बढ़ गया है. नयी घोषणाओं में आयकर जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 30 जून कर दी है. वहीं, टीडीएस और जीएसटी को लेकर भी अहम घोषणाएं की गयी है.

भागलपुर के अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक मीना कुमारी ने कहा कि बैंकिंग समय सुबह 10 से 2 कर दिया गया है. वहीं, एक समय में पांच से ज्यादा लोग अब शाखाओं में नहीं रहेंगे. पांच किमी के दायरे में अगर एक की बैंक के दो शाखा हैं, तो वह इसे अल्टरनेट, कलस्टर बनाकर या फिर रोजाना खोलने का निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं. एटीएम से निकासी और खाते में मिनिमम बैलेंस से कम रहने पर चार्ज नहीं वसूलने का निर्णय लागू होगा.

गोपालगंज : ग्रामीण इलाके में एक-एक दिन गैप कर खुलेंगे बैंक, शहर के शाखाओं में दिन के 10 से दो बजे तक होगा लेन-देन

बिहार में कोरोना वायरस को लेकर गोपालगंज में जिला प्रशासन के साथ घंटों मंथन करने के बाद ग्रामीण इलाके के सभी बैंकों की शाखाएं एक-एक दिन गैंप कर ही खोलने का फैसला लिया गया. यह व्यवस्था गुरुवार से ही लागू होगा. जबकि, शहरी क्षेत्र के सभी बैंक सुबह 10 बजे से दिन के दो बजे तक सप्ताह में पांचों दिन काम करेंगे.

लीड बैंक के मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि डीएम सर से बात करने के बाद स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केनारा बैंक, आइडीबीआइ, यूनियन बैंक समेत सभी बैंक शाखाओं को अल्टनेट कर शाखा खोलने को कहा गया है. शहरी क्षेत्र के सभी बैंक दिन के 10 से दो बजे तक बैंक काम करेंगे. ग्राहकों को परेशानी ना हो इसके लिए एटीएम व ग्राहक सेवा केंद्रों को नियमित कार्य करने को कहा गया है.

ग्राहक सेवा केंद्रों पर हैंड वाश व सैनिटाइजर का इंतजाम किया गया है. ग्राहकों को हाथ धुलवाने का अदेश दिया गया है. उधर, स्टेट बैंक के मांझा के प्रबंधक संजय कुमार सिंह ने बताया कि उनके बैंक में नोटिस चश्पा कर दिया गया है. जबकि, शहर की तीनों शाखाएं खुली रहेंगी.

सप्ताह में चार दिन ही खुलेंगे बैंक

आरा : कोरोना वायरस की भयावह स्थिति को देखते हुए पूरे देश में लागू लॉक डाउन को लेकर आरा जिला अग्रणी प्रबंधक जेके वर्मा ने जिले के सभी बैंकों से आग्रह किया है कि बैंक एक दिन बीच करके ही खोले जायेंगे. उन्होंने कहा है कि सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार को ही बैंक खोले जायेंगे. वहीं, बैंकों के खुले रहने के समय में भी परिवर्तन किया गया है. अब बैंक सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक ही खोले जायेंगे, ताकि कोरोना वायरस से लड़ाई में किसी तरह की कमी नहीं रह जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें