14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर जिले में फूटा कोरोना बम, एक दिन में 12 पॉजेटिव केस मिले

कोविड 19 महामारी के दौरान दूसरे राज्यों से जिले में ट्रेन व बसों से पहुंच रहे प्रवासी मजदूरों व छात्रों में कोरोना संक्रमण के केस मिल रहे हैं. गुरुवार को भागलपुर जिले में कोरोना पॉजेटिव के 12 नये केस मिले हैं. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 108 से 120 हो गयी. अबतक एक दिन में सबसे अधिक कोरोना पॉजेटिव केस गुरुवार को मिला.

भागलपुर : कोविड 19 महामारी के दौरान दूसरे राज्यों से जिले में ट्रेन व बसों से पहुंच रहे प्रवासी मजदूरों व छात्रों में कोरोना संक्रमण के केस मिल रहे हैं. गुरुवार को भागलपुर जिले में कोरोना पॉजेटिव के 12 नये केस मिले हैं. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 108 से 120 हो गयी. अबतक एक दिन में सबसे अधिक कोरोना पॉजेटिव केस गुरुवार को मिला. संक्रमित पाये गये अधिकांश मरीज प्रवासी व उनके संपर्क व पुराने मरीजों के संपर्क से जुड़े हैं. इस प्रकार 28 मई तक जिले में कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 120 हो गयी है.

इनमें से 52 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. दो स्वस्थ हुए मरीज को गुरुवार को डिस्चार्ज किया गया. मायागंज अस्पताल स्थित कोरोना आइसोलेशन वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ हेमशंकर शर्मा ने बताया कि गुरुवार देर शाम तक पांच कोरोना पॉजेटिव मरीज को भर्ती किया गया. वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 56 तक पहुंच गयी है. गुरुवार को मिले शेष पॉजेटिव मरीज को शुक्रवार तक भर्ती कराया जायेगा. 17 कोरोना पॉजेटिव मरीज मिलने की सूचना गुरुवार को देर रात तक 17 कोरोना पॉजेटिव मरीज मिलने की सूचना मिली. मामले पर सिविल सर्जन ने बताया कि चार पांच अन्य पॉजेटिव मरीज के मिलने की जानकारी मिली है लेकिन फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है.

गुरुवार को संभावित 17 कोरोना पॉजेटिव मरीजों में मरीज सबसे अधिक काेरोना पॉजेटिव केस खरीक प्रखंड से मिले हैं. खरीक में सात युवकों को कोविड19 हुआ है. खरीक के सात मरीजाें में पहला 20 वर्ष का, दूसरा व तीसरा 32 वर्ष का, चौथा व पांचवां 35 वर्ष का, छठा व सातवां कोरोना पॉजेटिव दाे युवक 18 वर्ष के हैं. इसी तरह शाहकुंड से चार मरीज मिले हैं. इनमें तीन पुरुष व एक महिला हैं. पहला पॉजेटिव केस 25 वर्षीय का, दूसरा दरांधी से 27 वर्ष, सुल्तानपुर के 39 वर्ष व और दासपुर की 61 वर्षीय महिला है.

जबकि सुल्तानगंज से 22 वर्षीय युवक पॉजेटिव पाया गया. सबाैर से 35 वर्ष, सबाैर प्रखंड के रामनगर से 25 वर्ष अाैर हरिदासपुर से 27 वर्षीय युवक कोरोना पॉजेटिव पाया गया. वहीं नाथनगर से गुरुवार को दो पुरुष पॉजेटिव आये. इनमें से पहले की उम्र 26 वर्ष अाैर दूसरे की उम्र 40 वर्ष है. सदर अस्पताल में 168 लोगों की स्क्रीनिंग सदर अस्पताल के फ्लू काॅर्नर में गुरुवार काे 168 लाेगाें की थर्मल स्क्रीनिंग कर शरीर के तापमान की जांच की गयी. इनमें प्रखंडों में बनाये गये क्वारेंटिन सेंटर के 40 व होम क्वारेंटिन किये गये 100 संदिग्ध शामिल हैं. इनमें से अधिकांश प्रवासी हैं जो काेलकाता, लुधियाना, दिल्ली, गुजरात व अन्य राज्याें से बिहार पहुंचे हैं. सदर अस्पताल में स्क्रीनिंग के लिए 28 अन्य लोग भी आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें