सुलतानगंज कमरगंज पंचायत में रविवार को संविधान सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता पंचायत के मुखिया भरत कुमार ने की, जबकि संचालन चंद्रहास यादव ने किया. मुख्य अतिथि राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह बांका के संगठन प्रभारी दिवाकर कुशवाहा उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि आज कुछ पूंजीपति वर्ग देश पर वर्चस्व कायम करना चाहते है. संविधान में जो अधिकार हमें मिले हैं, उन्हें छीनने की कोशिश हो रही है. ऐसे समय में हम सबको मिल कर संविधान की रक्षा करनी होगी. कार्यक्रम के माध्यम से बहुजन को जगाने का काम करें. हमारी लड़ाई विचारधारा से है. मौके पर कई गण्यमान्य लोग व ग्रामीण उपस्थित थे. सभी ने संविधान की रक्षा और सामाजिक समानता को बनाये रखने का संकल्प लिया. परिधि की ओर से कहलगांव के कागजी टोला में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए उदय ने कहा कि भगत सिंह चाहते थे कि देश समाजवादी राष्ट्र बने. विनय कुमार भारती ने अपने गीत मेरा रंग दे बसंती चोला से भगत सिंह को याद करते हुए कहा आज धार्मिक उन्माद ने युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बना दिया है. मौके पर उदय, योगेंद्र सहनी, ललन, मनोज कुमार, सुनील सहनी, स्मिता कुमारी, जय नारायण, मनजीत कुमार, राकेश कुमार, कुंज बिहारी, रवींद्र कुमार सिंह, विनय कुमार भारती ने अपनी बातें रखी. ढोलबज्जा.शहीद भगत सिंह चौक पर शहीद भगत सिंह की 118वीं जयंती मनायी गयी. मौके पर दिवाकर भूषण, प्रशांत कुमार कन्हैया, रामानंद सागर, डॉ राकेश कुमार, दुखभंजन कुमार, शंभू सुमन, शशि पोद्दार, क्रांति यादव, संतोष स्वर्णकार, पंकज राम, भिखारी राम, अमित जायसवाल, चंद्रशेखर मंडल, मो अखलाक, सबरी राम सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे. वक्ताओं ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के प्रति भगत सिंह की वीरता और समर्पण को इतिहास में हमेशा याद किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

