13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर-आनंद विहार Vikramshila Express दो दिनों के लिए फिर रद्द, जानें Refund से जुड़ी भी जानकारी

Bihar Train News: भागलपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को फिर से दो दिनों के लिए रद्द किया गया. रेलवे से इसकी जानकारी मिली है. वहीं रिफंड को लेकर भी स्पष्ट कर दिया गया है. जानिये कब रद्द रहेगी ट्रेन...

Bihar Train News: अग्निपथ योजना के विरोध के कारण पिछले दिनों बिहार की ट्रेन सेवा प्रभावित हुई. भागलपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस (Vikramshila Express ) इस रूट की और खासकर भागलपुर के यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण ट्रेनों में एक है. विक्रमशिला एक्सप्रेस को विरोध प्रदर्शन के दौरान लखीसराय स्टेशन पर जला दिया गया था. जिसके बाद रैक के अभाव में ये ट्रेन पिछले दिनों कई बार रद्द हुई. बीच में परिचालन शुरू होने के बाद अब फिर से इस ट्रेन को तय तिथि के लिए रद्द किया गया है.विक्रमशिला एक्सप्रेस 25 एवं 28 जून को रद्द रहेगी.

28 जून को विक्रमशिला रद्द रहेगी

भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के बीच आज शनिवार को चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस रद्द की गयी है. पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती के अनुसार यह ट्रेन 28 जून को भी रद्द रहेगी. हालांकि, भागलपुर स्टेशन को अभी 25 जून को रद्द होने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस के लिए ही पत्र आया है. 28 जून को विक्रमशिला रद्द करने के लिए अभी आईआरसीटीसी के रिजर्वेशन सिस्टम में फीडिंग नहीं किया गया है. इधर, जिन यात्रियों का इस ट्रेन में आरक्षण था उन्हें पूरा रिफंड दिया जायेगा.परिचालन में बाधा के कारण इसे रद्द किया गया है.

उपद्रवियों का  सबसे बड़ा टारगेट रेलवे

बता दें कि पिछले दिनों अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रवियों ने सबसे बड़ा टारगेट रेलवे को ही बनाया. उपद्रवियों को कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया और कई स्टेशनों पर रेलवे की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. स्टेशन परिसर पर लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया गया. विक्रमशिला एक्सप्रेस और भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस को लखीसराय में आग के हवाले कर दिया. जिसकी वजह से जब सभी ट्रेनें वापस पटरी पर लौटी तो भी इन दोनों ट्रेनों का परिचालन प्रभावित ही रहा.

Also Read: जनकपुर से पहली प्राइवेट पर्यटक ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची,ट्रेन में गूंज रहा था कई भाषाओं में राम भजन
विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन प्रभावित

विक्रमशिला एक्सप्रेस को हंगामा शांत होने के बाद वापस चलाने का फैसला लिया गया. लेकिन पहले दिन ही इस ट्रेन को निर्धारित समय के कुछ ही घंटे पहले कैंसिल कर दिया गया था. अगले दिन ट्रेन चलाई गयी लेकिन उसके बाद इसका परिचालन बुधवार को नहीं हो सका. रैक के अभाव में ट्रेन कैंसिल रही. जबकि तब से लगातार बीच-बीच में अलग-अलग वजहों से ट्रेन को रद्द किया जा रहा है. जिससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें